ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने कहा- जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक खत्म नहीं होगा धरना - भारतीय कुश्ती संघ

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने काली पट्टियां बांधकर बृज भूषण सिंह के खिलाफ काला दिवस मनाया. इस मौके पर साक्षी मलिक ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे. अब हमें भी नहीं पता कि यह धरना प्रदर्शन महीनों चलेगा या सालों चलेगा.

d
d
author img

By

Published : May 11, 2023, 7:48 PM IST

साक्षी मलिक

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. इस बीच गुरुवार को पहलवानों ने ब्लैक डे मना कर प्रदर्शन किया और जंतर-मंतर पर काली पट्टियां बांधकर बृज भूषण के खिलाफ काला दिवस मनाया.

भारत की पहलवान खिलाड़ी साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार अपने सांसद को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. हम भी हिम्मत नहीं हारेंगे, लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम तो पीड़ित लड़की का नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. क्या सरकार अपने सांसद का नारको टेस्ट करवाएगी? उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो FIR दर्ज की थी.

हालांकि, अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी, लेकिन अभी तो पीड़ित खिलाड़ियों के बयान भी दर्ज नहीं किए गए हैं. पुलिस अभी भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे अब हमें भी नहीं पता कि यह धरना प्रदर्शन महीने चलेगा या सालों चलेगा.

इसे भी पढ़े: Wrestlers Protest Case: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर का बयान दर्ज

बता दें, जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का 19 वां दिन था. महिला पहलवानों के आह्वान पर पूरे देशभर में आज ब्लैक डे मनाया गया. जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया. हालांकि, दोपहर के वक्त तक यहां पर काफी कम लोग समर्थन में पहुंचे. हालांकि देश के अलग-अलग राज्यों के हिस्सों से पहलवानों को समर्थन देने के लिए लोग पहुंचे.

इसे भी पढ़े: DTC बस में महिला ने की जमकर पिटाई, पैसे चोरी कर भाग रहा था बदमाश

साक्षी मलिक

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. इस बीच गुरुवार को पहलवानों ने ब्लैक डे मना कर प्रदर्शन किया और जंतर-मंतर पर काली पट्टियां बांधकर बृज भूषण के खिलाफ काला दिवस मनाया.

भारत की पहलवान खिलाड़ी साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार अपने सांसद को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. हम भी हिम्मत नहीं हारेंगे, लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम तो पीड़ित लड़की का नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं. क्या सरकार अपने सांसद का नारको टेस्ट करवाएगी? उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो FIR दर्ज की थी.

हालांकि, अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी, लेकिन अभी तो पीड़ित खिलाड़ियों के बयान भी दर्ज नहीं किए गए हैं. पुलिस अभी भी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे अब हमें भी नहीं पता कि यह धरना प्रदर्शन महीने चलेगा या सालों चलेगा.

इसे भी पढ़े: Wrestlers Protest Case: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर का बयान दर्ज

बता दें, जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का 19 वां दिन था. महिला पहलवानों के आह्वान पर पूरे देशभर में आज ब्लैक डे मनाया गया. जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में पहुंचे लोगों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया. हालांकि, दोपहर के वक्त तक यहां पर काफी कम लोग समर्थन में पहुंचे. हालांकि देश के अलग-अलग राज्यों के हिस्सों से पहलवानों को समर्थन देने के लिए लोग पहुंचे.

इसे भी पढ़े: DTC बस में महिला ने की जमकर पिटाई, पैसे चोरी कर भाग रहा था बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.