नई दिल्लीः दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सागर धनखड़ हत्या (Sagar Dhankhar murder) मामले के आरोपी सुशील कुमार (Sushil Kumar) को जेल में उच्च प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध कराने की मांग करनेवाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट इस मामले पर कल यानि 9 जून को फैसला सुनाएगा.
ये भी पढ़ेंः-सुशील को भा रही जेल की कैंटीन, खरीदकर खा रहा दूध और फल
मंडोली जेल में बंद हैं सुशील
सुशील कुमार को पिछले 2 जून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. सुशील मंडोली की जेल नंबर 15 में रखा गया है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार को अपने डायट के मुताबिक जेल की ओर से उपलब्ध भोजन कम पड़ जा रहा है. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार रोटी, सब्जी और चावल के अलावा दूध और फल भी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः-जेल में पहलवानी की प्रैक्टिस कर रहा सुशील, लगा रहा दंड बैठक
23 मई को गिरफ्तार किया गया था
बता दें कि पिछले 23 मई को सुबह दिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) को मुंडका से गिरफ्तार किया था. रोहिणी कोर्ट ने पिछले 15 मई को सुशील पहलवान समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. दिल्ली पुलिस ने सुशील पहलवान पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ेंः-जेल की खुराक से नहीं भरता मेरा पेट : पहलवान सुशील कुमार