नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 18 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि आज पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन डीजल 48 पैसे महंगा हुआ है और कीमत में इस बढ़ोतरी के बाद पहली बार डीजल पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो चुका है. बीते 18 दिनों में डीजल 10.48 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं पेट्रोल की कीमतों में 8.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
कीमतों को लेकर आक्रोश
कीमतों में इस बड़ी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब डीजल 79.88 रुपए और पेट्रोल 79.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. ये महंगाई आम लोगों पर कितना असर डाल रही है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची मंडावली, वेस्ट विनोद नगर के पेट्रोल पम्प पर. यहां पेट्रोल लेने वालों की भीड़ तो दिखी, लेकिन सबमें बढ़ी हुई कीमतों को लेकर आक्रोश था.
'कम कर दिया स्कूटी का उपयोग'
पेट्रोल लेकर आए स्कूटी सवाल धर्मनाथ कामत का कहना था कि अब तक हर बार 500 का पेट्रोल लेते रहे हैं. लेकिन आज 100 रुपए का ही लिया. उनका ये भी कहना था कि पेट्रोल की महंगाई के कारण अब स्कूटी का उपयोग भी कम कर दिया है.
पहले मार्केट भी स्कूटी से जाते थे, लेकिन अब पैदल ही जाते हैं. उनका ये भी कहना था कि एक तो पहले से ही कोरोना और लॉकडाउन के कारण काम धंधे बंद है और अब ऊपर से इतनी महंगाई.
'अब बस से जाएंगे दफ्तर'
कुछ ऐसी ही व्यथा दीपक की भी थी. 500 का पेट्रोल लेने के बाद दीपक ने कहा कि अब बाइक को घर पर खड़ी कर देंगे और बस से ही दफ्तर जाएंगे क्योंकि 80 रुपए लीटर पेट्रोल अब नहीं खरीद सकते.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ट्रांसपोर्ट को भी महंगा कर देता है. फिर इससे बाकी वस्तुओं की कीमतों पर भी असर पड़ता है. इसके प्रभाव को लेकर बाइक सवार माही राज ने कहा कि अब सरकार को इसपर लगाम लगाना चाहिए, जनता पर भारी बोझ पड़ रहा है.
कम हो गई डीजल की बिक्री
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इस बढ़ोतरी ने पेट्रोल पम्प संचालकों के व्यापार को भी प्रभावित किया है. वेस्ट विनोद नगर पेट्रोल पम्प के मैनेजर अंकुर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पहली बार पेट्रोल की तुलना में डीजल महंगा हुआ है.
अब डीजल की बिक्री ही नहीं हो रही. उन्होंने बताया कि पहले 3 से 4 हजार लीटर की बिक्री हो जाती थी, लेकिन अब हर दिन 2 से 3 सौ लीटर डीजल ही बिक पा रहा है.