ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज - अमर कॉलोनी थाना पुलिस

दिल्ली में एक युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. युवती का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और वो जब गर्भवती हो गई तो कई बार उसका गर्भपात भी कराया. इस मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 18, 2022, 2:59 PM IST

नई दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में रहने वाली एक युवती ने ओखला के अबुल फजल एनक्लेव (Abul Fazal Enclave) में रहने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है युवक ने 3 साल तक प्रेम संबंध और शादी का झांसा देते हुए उसके साथ कई जगहों पर दुष्कर्म किया और गर्भपात भी कराया. जब पीड़िता ने उससे शादी का दबाव डाला तो उस पर उसकी तस्वीरें वायरल करने और उसको हत्या की धमकी देकर चुप कराने का प्रयास किया गया. पीड़िता ने अमर कॉलोनी थाने में मामले की शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी इलाके के एक पीजी में रहने वाली युवती का ओखला के रहने वाले आसिफ नाम के युवक से प्रेम संबंध था. पिछले 3 वर्षों से दोनों प्रेम संबंध में थे इस दौरान आसिफ ने कई बार युवती के साथ संबंध बनाए. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने कई बार उसे गर्भवती कर दिया और शादी कराने का दबाव देने पर वह उसका गर्भपात करा देता था.

पीड़िता ने पिछले कुछ दिनों से युवक पर लगातार शादी का दबाव दिया, जिसके बाद युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी. युवक ने उसकी तस्वीरें तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी, जिसके डर से युवती लंबे समय से चुप थी. हालांकि समस्या का हल होते ना देख युवती ने अमर कॉलोनी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में लव जिहाद: सिख बनकर युवती से की शादी, बिना जानकारी कराया धर्म परिवर्तन

पीड़िता की शिकायत पर अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में लव जिहाद जैसी घटना की आशंका से इनकार किया है.

अवैध संबंध के शक में युवक ने ले ली लिव-इन पार्टनर की जान

नई दिल्ली: गोविंदपुरी इलाके में रहने वाली एक युवती ने ओखला के अबुल फजल एनक्लेव (Abul Fazal Enclave) में रहने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है युवक ने 3 साल तक प्रेम संबंध और शादी का झांसा देते हुए उसके साथ कई जगहों पर दुष्कर्म किया और गर्भपात भी कराया. जब पीड़िता ने उससे शादी का दबाव डाला तो उस पर उसकी तस्वीरें वायरल करने और उसको हत्या की धमकी देकर चुप कराने का प्रयास किया गया. पीड़िता ने अमर कॉलोनी थाने में मामले की शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के अनुसार गोविंदपुरी इलाके के एक पीजी में रहने वाली युवती का ओखला के रहने वाले आसिफ नाम के युवक से प्रेम संबंध था. पिछले 3 वर्षों से दोनों प्रेम संबंध में थे इस दौरान आसिफ ने कई बार युवती के साथ संबंध बनाए. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपी ने कई बार उसे गर्भवती कर दिया और शादी कराने का दबाव देने पर वह उसका गर्भपात करा देता था.

पीड़िता ने पिछले कुछ दिनों से युवक पर लगातार शादी का दबाव दिया, जिसके बाद युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी. युवक ने उसकी तस्वीरें तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी, जिसके डर से युवती लंबे समय से चुप थी. हालांकि समस्या का हल होते ना देख युवती ने अमर कॉलोनी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

शादी का झांसा देकर 3 साल तक किया दुष्कर्म

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में लव जिहाद: सिख बनकर युवती से की शादी, बिना जानकारी कराया धर्म परिवर्तन

पीड़िता की शिकायत पर अमर कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी युवक पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में लव जिहाद जैसी घटना की आशंका से इनकार किया है.

अवैध संबंध के शक में युवक ने ले ली लिव-इन पार्टनर की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.