नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में आज यानी गुरुवार को बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली और इससे सटे इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसी के साथ यहां तापमान में गिरावट आएगी जिससे ठंड बढ़ेगी.
![weather department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-rainforcastindelhifor7thnov-7201255_07112019093134_0711f_1573099294_223.jpg)
अनुमान है कि आज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में दिख सकता है. प्रदेश में बादल छाए रहने की संभावनाएं जताई गई हैं. मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि 25-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 28 तो वहीं न्यूनतम 18 के आसपास बना रह सकता है.
पहाड़ों पर शुरू होगी बर्फबारी
मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने कहा कि दिल्ली में ठंड अभी नहीं आई है. 9 नवंबर से जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की बर्फबारी के असर दिल्ली और इससे सटे इलाकों में दिखेगा. उत्तर की ओर से चलने वाली ठंडी हवाएं यहां तापमान में गिरावट लाएंगी. इसके बाद से ही लोगों को ठंड अधिक महसूस होगी.
न्यूनतम तापमान 15.2 दर्ज किया गया
अभी के समय में दिल्ली में सुबह और शाम को ठंड महसूस होती है जबकि दोपहर के समय में धूप खिली रहती है. बुधवार को यहां का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान हालांकि सामान्य की श्रेणी में 15.2 ही दर्ज किया गया.