नई दिल्ली: साल 2020 के आगमन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. रेलवे ने भी नए साल को लेकर इंतजाम किए हैं. इसमें छुट्टियों के लिए चलाई जा रही गाड़ियों की तारीख बढ़ाई है ताकि लोग घूमने जाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकें. इसी के साथ यहां स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए हैं.
'गाड़ियों को मिला एक्सटेंशन'
मंगलवार को उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पिछले दिनों छुट्टियों के लिए जो विशेष रेलगाड़ी चलाई गईं थीं उन्हें नए साल के मद्देनजर एक्सटेंशन दिया गया है. चूंकि नए साल पर लोग घूमने भी जाते हैं, इन गाड़ियों को बढ़ाया गया है. इसके अलावा अन्य रेलगाड़िया पहले ही यात्रियों को सेवाएं दे रही हैं.
'रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तैनाती'
दीपक कुमार ने कहा कि नए साल पर कई बार कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हुड़दंग या बदमाशी की खबरें आती हैं. हालांकि ये सिर्फ सड़क तक सीमित रहता है. स्टेशनों की सुरक्षा के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की पहले ही तैनाती है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. कुमार ने रेलवे की ओर से नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर रेलवे के साथ सफर करते में यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी.
ये गाड़ियां हुई एक्सटेंड
01701/02 जबलपुर से हरिद्वार (वापसी शामिल) तक जाने वाली वीकली गाड़ी को 25 दिसंबर 2019 तक न चलाकर अब 29 जनवरी 2020 तक चलाया जा रहा है.
09809/10 कोटा/हजरत निजामुद्दीन/कोटा गाड़ी को 31 दिसंबर 2019 तक न चलाकर अब 1 फरवरी 2020 तक चला जा रहा है.
इससे अलग जबलपुर/अटारी/जबलपुर, बठिंडा/अनूपगढ, बठिंडा/सूरतगढ़ जयपुर/दिल्ली कैंट गाड़ियों को एक्सटेंड किया गया है. रेल अधिकारियों का कहना है कि उनकी जानकारी इंक्वायरी नंबर पर फोन कर या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है.