नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया और हारून यूसुफ ने राहुल गांधी के साथ मीटिंग की.
राहुल गांधी ने आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर बातचीत की. आपको बता दें कि आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इसे लेकर दिल्ली की राजनीति गलियारों में गहमागहमी शुरू हो चुकी है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिर किन-किन मुद्दों पर नेताओं के साथ मीटिंग की है. आइए जानते हैं डीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया से.
'रणनीति को लेकर की मीटिंग'
राजेश लिलोठिया ने कहा कि राहुल गांधी से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मीटिंग की. विधानसभा चुनावों को लेकर कैसी रणनीति तैयार की जाए और कांग्रेस पार्टी को बेहतर प्रदर्शन के लिए कैसे तैयार किया जाए इसको लेकर बातचीत हुई.
'बीजेपी और 'आप' दिल्ली के लिए घातक'
उन्होंने बताया कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए घातक साबित हो रही हैं. इसलिए जरूरी है कि आगामी दिनों में कांग्रेस को मजबूत बनाकर दिल्ली में जगह दिलाई जाए.
DPCC में बदलाव पर क्या कहा?
आपको बता दें कि दिल्ली में शीला दीक्षित को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से लगातार पार्टी में गुटबाजी देखने को मिल रही है. इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. इस बाबत अभी भी गुटबाजी पार्टी में लगातार जारी है. इसलिए यह कहा जा रहा है कि डीपीसीसी में जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा सकता है.
इस बाबत लिलोठिया का कहना है कि इस मुद्दे पर कोई विशेष बातचीत तो नहीं हुई है. लेकिन, हां यह पार्टी के अपने दृष्टिकोण होते हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर किसको क्या जिम्मेदारी दी जाए. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई बदलाव होगा और अगर होता है तो हम उसे बिल्कुल स्वीकार करेंगे.
ईवीएम पर साधा निशाना
राजेश लिलोठिया ने कहा कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में पूरे देश में बीजेपी को वोट मिले हैं. इस पर उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े किए और इस बाबत राहुल गांधी से भी बातचीत की.
उन्होंने बताया कि ईवीएम को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सवाल उठाती है जिसके पीछे कारण है कि बीजेपी को जीत मिलती है.