ETV Bharat / state

Kisan Mahapanchayat: हरियाणा के खाप चौधरियों के समर्थन के बावजूद जंतर मंतर पर भीड़ जुटाने में नाकाम रहे प्रदर्शनकारी - Brij Bhushan Sharan Singh

दिल्ली में पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पर की गई महापंचायत में प्रदर्शनकारी भीड़ जुटाने में नाकाम रहे. वहीं, कुछ प्रदर्शनकारी धरनास्थल पर आने के कुछ देर बाद ही चले गए.

Protesters fail to gather crowd at Jantar Mantar
Protesters fail to gather crowd at Jantar Mantar
author img

By

Published : May 7, 2023, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को हरियाणा के जाटों का समर्थन मिलने के बावजूद धरनास्थल पर लोगों की भीड़ नहीं जुट सकी. रविवार को हरियाणा के खाप चौधरियों की ओर से बड़ी संख्या में लोगों से जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की गई थी. लेकिन इस अपील का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. वहीं धरनास्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत और नरेश टीका भी रविवार को जंतर मंतर पहुंचे लेकिन भीड़ को आकर्षित करने में सफल नहीं हुए.

भीड़ कम होने को लेकर प्रदर्शनकारी यह भी कहते हुए नजर आए कि खाप की ओर से आने वाले लोगों को पुलिस ने कुछ जगहों पर रोक रखा है. हालांकि सच्चाई इस दावे के विपरीत नजर आई और प्रदर्शनकारी धरनास्थल पर आने के कुछ देर बाद ही वहां से चले गए. इस मौके पर प्रदर्शनकारी बार बार मंच पर आकर लोगों को संबोधित करते रहे, लेकिन महापंचायत का जिस तरह से प्रचार किया गया था, उस हिसाब से लोगों की भीड़ नहीं जुटी.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर लगे PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारे, बृजभूषण को बचाने का लगा आरोप

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस जानबूझकर भाजपा सांसद को गिरफ्तार नहीं कर रही है. साथ ही यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार के प्रभाव में आकर उनको बचाया जा रहा है. अब पहलवान बृजभूषण को कुश्ती संघ से हटाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Kisan Mahapanchayat: किसानों का ऐलान-11 मई तक बेटियों को न्याय नहीं मिला तो 16 मई को होगा चक्का जाम

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को हरियाणा के जाटों का समर्थन मिलने के बावजूद धरनास्थल पर लोगों की भीड़ नहीं जुट सकी. रविवार को हरियाणा के खाप चौधरियों की ओर से बड़ी संख्या में लोगों से जंतर-मंतर पहुंचने की अपील की गई थी. लेकिन इस अपील का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. वहीं धरनास्थल पर किसान नेता राकेश टिकैत और नरेश टीका भी रविवार को जंतर मंतर पहुंचे लेकिन भीड़ को आकर्षित करने में सफल नहीं हुए.

भीड़ कम होने को लेकर प्रदर्शनकारी यह भी कहते हुए नजर आए कि खाप की ओर से आने वाले लोगों को पुलिस ने कुछ जगहों पर रोक रखा है. हालांकि सच्चाई इस दावे के विपरीत नजर आई और प्रदर्शनकारी धरनास्थल पर आने के कुछ देर बाद ही वहां से चले गए. इस मौके पर प्रदर्शनकारी बार बार मंच पर आकर लोगों को संबोधित करते रहे, लेकिन महापंचायत का जिस तरह से प्रचार किया गया था, उस हिसाब से लोगों की भीड़ नहीं जुटी.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर लगे PM मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारे, बृजभूषण को बचाने का लगा आरोप

गौरतलब है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस जानबूझकर भाजपा सांसद को गिरफ्तार नहीं कर रही है. साथ ही यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार के प्रभाव में आकर उनको बचाया जा रहा है. अब पहलवान बृजभूषण को कुश्ती संघ से हटाने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-Kisan Mahapanchayat: किसानों का ऐलान-11 मई तक बेटियों को न्याय नहीं मिला तो 16 मई को होगा चक्का जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.