नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में मंगलवार सुबह एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने सीसीटीवी में इस घटना को देख लिया और तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया. उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर फिलहाल आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है.
जेल सूत्रों के अनुसार, सुबह के समय जेल संख्या 8/9 में सब कुछ सामान्य चल रहा था. सुरक्षाकर्मी कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी के जरिए कैदियों पर निगरानी रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक कैदी को संदिग्ध अवस्था में देखा जो टॉवल से फांसी का फंदा बनाने की कोशिश कर रहा था. यह देखते ही सुरक्षाकर्मी ने तुरंत वहां मौजूद जेल कर्मचारियों को बताया और वहां पर पहुंच कर उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा.
उस समय तक वह बेहोश हो चुका था. इसलिए तुरंत उसे उपचार के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उसके द्वारा खुदकुशी के प्रयास का कदम उठाए जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में कैदियों का उत्पात, कुछ ने फोड़े अपने सिर, एक ने की सुसाइड की कोशिश
प्राथमिक छानबीन में जेल प्रशासन को पता चला है कि उसके साथ में दो अन्य कैदी साथ में रहते थे. इनमें से एक उसका पिता है जबकि दूसरा शख्स विचाराधीन कैदी है. घटना के समय वह दोनों ही वार्ड से बाहर निकले हुए थे. पुलिस को जांच में पता चला है कि वह दहेज हत्या के मामले में बीते एक महीने से तिहाड़ जेल में बंद है.