नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला ने शिव मंदिर के पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि पुजारी ने उसके साथ मंदिर में शादी की और उसी मंदिर परिसर में बने एक कमरे में उसके साथ हनीमून मनाया. लेकिन अगले दिन ही पीड़िता को उसने अपने घर जाने के लिए बोल दिया. थाना प्रभारी ने पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.
नोएडा के थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पीड़ित महिला ने मंगलवार को थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता के अनुसार गेझा गांव स्थित शिव मंदिर के पुजारी महंत जगदीश्वर दास ने 7 जुलाई 2023 को शिव मंदिर में उसके साथ शादी की. उसी मंदिर में बने कमरे में अगले दिन 8 जुलाई को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता का आरोप है कि पुजारी ने सुहागरात के बाद अगले दिन ही उसे वहां से भगा दिया. पुजारी अब कह रहा हैं कि शादी तुमने की, मैं तुम्हें अपने साथ नहीं रखूंगा.
पीड़िता का यह भी कहना है कि 13 जुलाई को जगदीश्वर दास ने फोन करके उसे फिर से मंदिर में बुलाया. इस दौरान उसने एक अन्य महिला से उसकी पिटाई भी करवाई थी. उसके बाद पुजारी ने पीड़िता से कहा कि वह किसी को मांग का सिंदूर नहीं दिखाएगी. साथ ही पुजारी ने दोनों के बीच के संबंध को भी किसी को बताने के लिए नहीं कहा था. बहरहाल, पुजारी द्वारा महिला से मंदिर में शादी करने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि पीड़िता डांस टीचर है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
ये भी पढ़ें: Greater Noida Crime: पंचशील सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी, डिलीवरी ब्वॉय का सिर फोड़ा