नई दिल्लीः प्रेम नगर (Prem Nagar) इलाके में बीती रात उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया, जब कुछ लोग एक घर में घुसकर लोगों को मारने-पीटने लगे. इस दौरान कई लोगों को चोटें आईं और एक तो बेहोश भी हो गया.
दरअसल, यहां रहने वाले उस्मान खान के एक महीने के बच्चे की तबियत खराब हो गयी थी. इस पर उसकी बीवी ने बच्चे को डॉक्टर से दिखाने की मांग की. वह बच्चे को लेकर डॉक्टर को दिखाने भी गए, लेकिन जिस डॉक्टर के पास गए थे, उसका क्लीनिक बंद होने की वजह से वह वापस घर आ गए. इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उस्मान की बीवी ने मायके वालों को सारी बातें बताईं. इस पर 30 से 40 लोग आए और सभी को पीटकर चले गए. इसमें कई लोगों को काफी चोटें भी आई हैं. आसपास रहने वाले लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-Rohini district: पुलिस की हिरासत में दो ऑटो लिफ्टर