नई दिल्ली: नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 गुरुवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. बिल पास होने के बाद महिला सांसदों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और आभार प्रकट करने के लिए दिल्ली में जगह-जगह बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं. तस्वीर राजधानी दिल्ली के आईटीओ चौराहे की है, जहां सड़क किनारे पोस्टर लगाकर 33% आरक्षण महिलाओं को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है.
आपको बता दें कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम गुरुवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. इसके पक्ष में सदन में 214 वोट पड़े जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं पड़े. अब इस बिल को कानून के तौर पर लागू किया जाएगा और कानून बनते ही लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी.
इधर, संसद में बिल पेश होने के बाद से ही दिल्ली में बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता लगातार कई दिनों से पीएम मोदी का आभार और अभिनंदन कर रही हैं. जगह-जगह हाथों में पोस्ट और बैनर लेकर पीएम मोदी का नारी शक्ती की तरफ से आभार भी व्यक्त किया जा रहा है. कल महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने संसद भवन पहुंचकर महिला सांसदों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई. दिल्ली में जगह-जगह पीएम मोदी को धन्यवाद और आभार जताया जा रहा है.
लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास होने के साथ ही संसद और विधानसभाओं में महिला सशक्तिकरण की राह में बीते 27 साल से पड़ा सूखा खत्म हो गया. बता दें कि इस बिल की राह आसान नहीं रही है. यूपीए सरकार 2010 में राज्यसभा में इसे जरूर पारित कराने में सफल रही, लेकिन तब यह विधेयक लोकसभा में लटक गया था.