ETV Bharat / state

Delhi Pollution: बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में सुधार, जानें कैसा रहने वाला है मौसम

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 17, 2023, 1:19 PM IST

राजधानी में इन दिनों प्रदूषण का स्तर काफी नीचे हैं. इसका एक कारण दिल्ली में हो रही लगातार बारिश है. बारिश की वजह से धूलकण नीचे बैठ जाता है और हवा स्वच्छ बना रहता है. रविवार को भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में यदि वर्षा होती है तो प्रदूषण से मिली राहत आगे भी बरकरार रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से रुक-रुककर हो रही बारिश से प्रदूषण में कमी आ रही है, क्योंकि वातावरण का धूल नीचे बैठ रहा है. इससे लोगों को राहत मिली है. शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 76 दर्ज किया गया, जबकि रविवार सुबह 63 दर्ज किया गया. प्रदूषण खत्म होने से सांसों को स्वच्छ हवा मिल रही है. रविवार को भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में यदि वर्षा होती है तो प्रदूषण से मिली राहत आगे भी बरकरार रहेगी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 76 था. 24 घंटे में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट दर्ज की गई. रविवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 63 दर्ज किया गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स शॉप से नीचे संतोष जनक श्रेणी में बना हुआ है. सिर्फ दो स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से ऊपर है. इसमें शादीपुर एक्यूआई 189 और वजीरपुर का एक्यूआई 106 दर्ज किया गया.

इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश था. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या बहुत कम थी. साथ ही वर्ष भी हुई थी जिसके कारण प्रदूषण धुल गया था. अब सितंबर में वर्षा के कारण लोगों को फिर राहत मिली है. इससे पहले दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच में रहता था. कुछ स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच में रहता था.

आज भी वर्षा का अनुमान प्रदूषण से रहेगी राहत
दिल्ली और एनसीआर में रविवार को भी वर्षा का अनुमान है. यदि इन इलाकों में वर्षा होती है तो हवा से प्रदूषण फिर धुल जाएगा. इससे लोगों को प्रदूषण से मिली राहत बरकरार रहेगी. बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है. वाहनों से निकलने वाले धुएं औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले धुएं और जगह-जगह से उड़ने वाली धूल के कारण प्रदूषण होता है. प्रदूषण की रोकथाम दिल्ली सरकार 28 विभागों के साथ मिलकर विंटर एक्शन प्लान बना रही है. यह विंटर एक्शन प्लान 1 अक्टूबर से दिल्ली में लागू किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण बिक्री और भंडारण पर पहले से ही रोक लगा रखी है.

शनिवार और रविवार सुबह दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एक्यूआई:

स्थानशनिवार का एक्यूआईरविवार का एक्यूआई
अलीपुर6561
शादीपुर78189
डीटीयू5946
आरके पुरम10286
पंजाबी बाग10475
आईटीओ7056
रोहिणी6455
वजीरपुर130106
बवाना8159
पूसा6843
आनंद विहार8560

दिल्ली में कब-कब काम हुआ प्रदूषण :

तारीख एक्यूआई
10 अक्टूबर 2022 44
1 अगस्त 2023 92
27 अगस्त 2023186
10 सितंबर 202345
11 सितंबर 202345
16 सितंबर 202376
17 सितंबर 2023 63

ये भी पढे़ंः

दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले 13 हॉटस्पॉट चिह्नित, राजधानी को बचाने के लिए बना विंटर एक्शन प्लान, जानें क्या-क्या होगा

Delhi pollution: बारिश की वजह से प्रदूषण में आई कमी, सांसों को मिली स्वच्छ हवा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से रुक-रुककर हो रही बारिश से प्रदूषण में कमी आ रही है, क्योंकि वातावरण का धूल नीचे बैठ रहा है. इससे लोगों को राहत मिली है. शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 76 दर्ज किया गया, जबकि रविवार सुबह 63 दर्ज किया गया. प्रदूषण खत्म होने से सांसों को स्वच्छ हवा मिल रही है. रविवार को भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में यदि वर्षा होती है तो प्रदूषण से मिली राहत आगे भी बरकरार रहेगी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 76 था. 24 घंटे में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट दर्ज की गई. रविवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 63 दर्ज किया गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स शॉप से नीचे संतोष जनक श्रेणी में बना हुआ है. सिर्फ दो स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से ऊपर है. इसमें शादीपुर एक्यूआई 189 और वजीरपुर का एक्यूआई 106 दर्ज किया गया.

इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश था. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या बहुत कम थी. साथ ही वर्ष भी हुई थी जिसके कारण प्रदूषण धुल गया था. अब सितंबर में वर्षा के कारण लोगों को फिर राहत मिली है. इससे पहले दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच में रहता था. कुछ स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच में रहता था.

आज भी वर्षा का अनुमान प्रदूषण से रहेगी राहत
दिल्ली और एनसीआर में रविवार को भी वर्षा का अनुमान है. यदि इन इलाकों में वर्षा होती है तो हवा से प्रदूषण फिर धुल जाएगा. इससे लोगों को प्रदूषण से मिली राहत बरकरार रहेगी. बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है. वाहनों से निकलने वाले धुएं औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले धुएं और जगह-जगह से उड़ने वाली धूल के कारण प्रदूषण होता है. प्रदूषण की रोकथाम दिल्ली सरकार 28 विभागों के साथ मिलकर विंटर एक्शन प्लान बना रही है. यह विंटर एक्शन प्लान 1 अक्टूबर से दिल्ली में लागू किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण बिक्री और भंडारण पर पहले से ही रोक लगा रखी है.

शनिवार और रविवार सुबह दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एक्यूआई:

स्थानशनिवार का एक्यूआईरविवार का एक्यूआई
अलीपुर6561
शादीपुर78189
डीटीयू5946
आरके पुरम10286
पंजाबी बाग10475
आईटीओ7056
रोहिणी6455
वजीरपुर130106
बवाना8159
पूसा6843
आनंद विहार8560

दिल्ली में कब-कब काम हुआ प्रदूषण :

तारीख एक्यूआई
10 अक्टूबर 2022 44
1 अगस्त 2023 92
27 अगस्त 2023186
10 सितंबर 202345
11 सितंबर 202345
16 सितंबर 202376
17 सितंबर 2023 63

ये भी पढे़ंः

दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले 13 हॉटस्पॉट चिह्नित, राजधानी को बचाने के लिए बना विंटर एक्शन प्लान, जानें क्या-क्या होगा

Delhi pollution: बारिश की वजह से प्रदूषण में आई कमी, सांसों को मिली स्वच्छ हवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.