नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी के साथ ही दिल्लीवासियों को महंगाई की भी मार पड़ रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी के बावजूद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. राजधानी में पेट्रोल की कीमत में 57 पैसे की वृद्धि हुई और डीजल की कीमत में 59 पैसे की तेजी आई.
-
Petrol and diesel prices at Rs 74.57/litre (increase by Rs 0.57) & Rs 72.81/litre (increase by Rs 0.59), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Petrol and diesel prices at Rs 74.57/litre (increase by Rs 0.57) & Rs 72.81/litre (increase by Rs 0.59), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 12, 2020Petrol and diesel prices at Rs 74.57/litre (increase by Rs 0.57) & Rs 72.81/litre (increase by Rs 0.59), respectively in Delhi.
— ANI (@ANI) June 12, 2020
इसी के साथ पेट्रोल 74.57 रुपए लीटर हो गया है और डीजल 72.81 रुपए लीटर बिक रहा है. बता दें कि सरकारी कंपनियों ने रविवार से ईंधन के दामों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया था. इससे पहले देश में फैले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते ईंधन के दाम स्थिर थे.
हफ्ते की शुरुआत से हो रही बढ़ोतरी
राजधानी में इस हफ्ते के शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 6 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को भी कच्चे तेल के दामों में नरमी देखी गई है.