नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में देर शाम हुई बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी गई है. हैरानी की बात है कि हर साल सिविक एजेंसी पानी निकासी को लेकर बड़े-बड़े दावे करती, लेकिन उन दावों पर कितना कार्य किया गया इसकी बानगी देर रात हुई बारिश के बाद देखने को मिली. ये तस्वीरें दिल्ली के बीआरटी रोड की मुख्य सड़क की है. बारिश खत्म होने के 10 - 12 घंटे बाद भी पानी निकासी को लेकर संबंधित विभाग की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.
दिल्ली के बीआरटी रोड के शेख सराय रेड लाइट के पास जो पेट्रोल पंप है, उसके सड़क किनारे काफी जगह पानी भरा है. इतना ही नहीं पानी निकासी को लेकर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किए गए. इसके बाद राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क किनारे चलने वाले राहगीरों ने बताया कि हर साल सिविक एजेंसी पानी निकासी को लेकर बड़े-बड़े दावे वादे करती हैं, लेकिन अगर असल में जमीनी स्तर पर काम किया होता तो दिल्ली में पानी बिल्कुल नहीं भरता. ऐसी स्थिति सिर्फ बीआरटी रोड कि नहीं कई ऐसे इलाके की है. जहां अभी भी पानी भरा होगा.
राहगीर ने कहा कि सड़क किनारे भारी तादात में पानी जमा हुआ है. नेता सिर्फ वोट लेने से पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीत जाने के बाद कोई नहीं देखता है, सिर्फ चुनावी वादे होते हैं. एक राहगीर ने ईटीवी भारत को बताया कि हम कल रात इस रास्ते से गुजरे थे. हमारी बाइक भी बंद हो गई थी. देर रात आधे घंटे की बारिश से सड़क तक घुटनों तक पानी भर गया था. पानी निकासी को लेकर सरकार पहले से कोई काम नहीं करती है. अगर पहले से काम किया होता तो सड़क पर पानी नहीं भरा होता.
ये भी पढ़ें : NDMC ने जनता शिकायत निवारण शिविर का किया आयोजन
मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने बताया कि एमसीडी हो या पीडब्ल्यूडी विभाग अगर सभी विभाग अपनी ईमानदारी से काम करें तो लोगों को समस्या नहीं होगी. नेता वोट लेने से पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन जीत जाने के बाद कोई काम नहीं करता है. अगर बरसात से पहले सीवर लाइनों की साफ सफाई होती तो फिर आज इतना पानी सड़कों पर भरा नहीं रहता. केजरीवाल जी सिर्फ प्रचार करते हैं. बस अपनी नेतागिरी चमका रहे हैं.