नई दिल्लीः इस बार नवरात्रों में लोगों ने घर पर ही मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की. मंदिरों में हर वर्ष नवरात्रों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती थी. हर कोई मां के दर्शन के लिए मंदिर में जरूर पहुंचता था. इस बार लॉकडाउन की वजह से लोगों ने घर पर ही मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा अर्चना की. घर पर ही अपने बच्चों को खाना खिला कर कन्या पूजन भी किया.
मान्यता के अनुसार रामनवमी का दिन भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है. आज के दिन नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया जाता है. लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है. इसीलिए लोग घर पर ही त्योहार को मनाते हुए नजर आए.