नई दिल्ली: डीडीए की18 हजार फ्लैटों की आवासीय योजना में आवेदन के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं. इस योजना में फ्लैट पाने के लिए सोमवार शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. अभी तक लगभग 25 हजार आवेदन डीडीए को मिले हैं, इसलिए इस आवासीय योजना के ड्रॉ को लेकर भी असमंजस बना हुआ है.
डीडीए ने बीते 25 मार्च को यह आवासीय योजना ऑनलाइन लांच की थी. इस आवासीय योजना में नरेला के 16 हजार फ्लैट हैं जबकि वसंत कुंज इलाके में दो हजार फ्लैट बनाये गए हैं. पहले इस आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तारीख 10 मई रखी गई थी, लेकिन उस समय तक केवल 18 हजार फॉर्म ही जमा हुए थे. इसी वजह से डीडीए ने अंतिम तारीख एक महीने के लिए बढ़ा थी. अब यह समय भी नजदीक आ चुका है और अभी तक केवल 25 हजार आवेदन ही डीडीए के पास आये हैं.
योजना फ्लॉप होती नजर आ रही
डीडीए के फ्लैट पाने के लिए जहां पहले मारामारी सी दिखती थी, वहीं इस बार ये आवासीय योजना फ्लॉप होती दिख रही है. वर्ष 2010 की आवासीय योजना में फ्लैट लेने के लिए 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था. वर्ष 2014 की आवासीय योजना में 11 लाख लोगों ने आवेदन किया. लेकिन इस आवासीय योजना के फ्लैट से लोग नाखुश दिखे और डीडीए की साख को धक्का लगा. इसके चलते वर्ष 2017 की आवासीय योजना में केवल 50 हजार आवेदन आये थे और इस बार तो सबसे बुरा हाल है.
इसलिए नहीं भा रहे डीडीए फ्लैट
सूत्रों के मुताबिक डीडीए के फ्लैट लोगों को दो वजहों से पसंद नहीं आ रहे हैं. जहां नरेला में बने फ्लैटों की लोकेशन लोगों को पसंद नहीं आ रही है तो वहीं वसंत कुंज के फ्लैटों की कीमत बहुत ज्यादा है. वसंत कुंज में एलआइजी फ्लैट की कीमत 50 लाख रुपये रखी गई है. इसी वजह से लोग इस बार की आवासीय योजना में आवेदन करने से कतरा रहे हैं.
इन जगहों पर बनाये गए हैं फ्लैट
जगह - फ्लैट टाइप - कीमत
- वसंत कुंज ब्लॉक एफ 80 - एमआईजी - 115-140 लाख
- वसंत कुंज सेक्टर बी 72 - एमआईजी - 93-112 लाख
- वसंत कुंज ब्लॉक एफ 336 - एचआईजी - 143-172 लाख
- वसंत कुंज ब्लॉक बी-ई 579 - एमआईजी - 96-98 लाख
- वसंत कुंज ब्लॉक बी-ई 219 - एलआईजी - 48-57 लाख
- नरेला सेक्टर A1,A5 976 - एमआईजी - 66-85 लाख
- नरेला पॉकेट 4,5 8164 - एलआईजी - 22-23 लाख
- नरेला सेक्टर A1, A4 6536 - ईडब्ल्यूएस - 17-20 लाख
- नरेला पॉकेट 5 960 - ईडब्ल्यूएस - 10.42 लाख