नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला ले चुके छात्रों के लिए बुधवार को नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ. स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला ले चुके 60 हजार से ज्यादा छात्रों का उनके कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कॉलेज के गेट पर सीनियर छात्रों ने अपने जूनियक छात्रों के माथे पर तिलक लगाया और उन्हें पेन कॉपी भी दी.
सीनियर छात्रों से मिले प्यार से स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र भी काफी खुश दिखाई दिए. नए बैच के छात्रों का स्वागत करने के लिए रामजस कॉलेज, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज, आत्मा राम सनातन कॉलेज सहित अन्य कॉलेज में बुधवार को ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया. इससे पहले मंगलवार को किरोड़ीमल कॉलेज ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा था. गौर करने वाली बात यह है कि डीयू के स्नातक पाठ्यक्रमों में अभी भी दाखिला चल रहा है. यह प्रक्रिया 31 अगस्त कर पूरी कर ली जाएगी. अब तक डीयू से संबद्ध कॉलेजों में 60 हजार से अधिक छात्रों ने फीस जमा कर अपना दाखिला पक्का कर लिया है.
तीन साल बाद ऑफलाइन मोड में शुरू हुआ सत्र: डीयू में पहले दिन की क्लास के लिए पहुंचे छात्र काफी खुश दिखाई दिए. डीयू में शैक्षणिक सत्र, तीन साल बाद ऑफलाइन मोड में शुरू हुआ है. इससे पहले साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते सत्र रद्द कर दिया गया था. वहीं 2021 में ऑनलाइन क्लास ली गई थी. इसके बाद 2022 के अंत में सत्र शुरू हुआ. हालांकि शैक्षणिक सत्र 2023-24, समय से शुरू हुआ है.
वीसी ने कही ये बात: अंबेडकर यूनिवर्सिटी की वीसी अनु लाठर ने बताया कि उनके यहां नए छात्रों के लिए ओरिएंटेंशन प्रोग्राम 21 अगस्त को रखा गया है. इस दिन शिक्षक छात्रों का परिचय लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रोग्राम में छात्रों को कॉलेज के बारे में विस्तार से बताया जाता है, ताकि वह अच्छे से पढ़ाई कर सकें.
वहीं आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज के प्रिंसिपल ज्ञानतोष झा ने बताया कि बुधवार से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है. इस अवसर पर कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें नए छात्रों का स्वागत किया गया. इस वर्ष करीब 1,500 छात्रों ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है. ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए छात्रों को कॉलेज के डिपार्टमेंट से रू-ब-रू कराया जाता है. सबसे पहले सीनियर छात्र नए बैच के छात्रों का स्वागत करते हैं, जिसके दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक व अन्य स्टाफ भी मौजूद होते हैं. इसके बाद जब छात्र अपने क्लासरूम में जाते हैं, तो वहां शिक्षक छात्रों से उनका परिचय लेने के साथ कॉलेज के इतिहास के बारे में बताते हैं.
रैगिंग के बारे में करें शिकायत: दिल्ली यूनिवर्सिटी में 12 से 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह चलाया जा रहा है. बुधवार को पहुंचे छात्रों को बताया गया कि वह रैगिंग करने वालों को 'ना' कहें. साथ ही विभाग में इसकी सूचना दें. डीयू में अगर कोई रैगिंग करता है तो उसे बताएं कि रैगिंग करने वाले छात्र की डिग्री रद्द कर दी जाएगी. इतना ही नहीं, इसमें संस्थान से निलंबन, स्थायी निष्कासन, परीक्षा परिणाम पर रोक, दाखिला रद्द, परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध के अलावा आपराधिक कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई भी की जा सकती है. अगर रैगिंग हो तो आप इसकी लिखित शिकायत महाविद्यालय के शिकायत पेटी में डाल दें. साथ ही नजदीकी पीसीआर वैन को सूचित करे या एंटी रैगिंग हिम्मत ऐप का इस्तेमाल करें. आप proctor@du.ac.in या helpline@antirlogging.in पर मेल भी कर सकते हैं.
क्या बोले फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स: जाकिर हुसैन कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स में दाखिला लेने वाले ओबैद ने बताया कि 'पहले दिन के अनुसार अनुभव काफी अच्छा रहा. मुझे खुशी है कि मेरा दाखिला डीयू के कॉलेज में हुआ है. कॉलेज के अंदर सभी चीजें इको फ्रेंडली हैं. बाहर आया तो पहले दिन ही कई सारे दोस्त बन गए. सभी का स्वभाव बहुत अच्छा लगा. हमें शिक्षकों ने पाठ्यक्रम और कॉलेज की फैकिलिटी के बारे में बताया.' वहीं इंफाल से हिस्ट्री ऑनर्स में दाखिला लेने वाले स्टीफन भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने बताया कि कॉलेज का वातावरण काफी अच्छा लगा.
यह भी पढ़ें- DU Recruitment 2023: DU में निकली असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर की भर्ती, बिना कहीं जाए ऐसे करें आवेदन
एबीवीपी ने छात्रों की समस्या को सुलझाया: एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) दिल्ली प्रांत के मध्य विभाग के संयोजक आर्यन ने बताया कि छात्रों की मदद के लिए हम सभी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बैठक की थी. इस बैठक में तय हुआ था कि सभी कॉलेज में एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे और फ्रेशर्स की मदद करेंगे. आज हमने जाकिर हुसैन कॉलेज के बाहर स्टॉल लगाया, जहां हमने नए छात्रों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. साथ ही उनके खाने-पीने की जरूरत को भी पूरा किया. वहीं कॉलेज के अंदर हेल्प डेस्क लगाकर छात्रों की मदद की. उन्होंने बताया कि डीयू के संबद्ध मध्य विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में इसी प्रकार छात्रों की मदद की गई.
यह भी पढ़ें-खुशखबरी: नजफगढ़ में बनेगा डीयू का नया कॉलेज, सूरजमल विहार में होगी ईस्ट दिल्ली कैंपस की स्थापना