नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में अब बीते हफ्ते की तुलना में कुछ कमी दिख रही है. लेकिन कोरोना की गंभीरता अब भी बरकरार है. इस बीच अपनी टेस्टिंग और ट्रैकिंग की नीति को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला किया है. इस फैसले के अनुसार, अब दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की सुविधा 24x7, रविवार और छुट्टी के दिन पर भी उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 335 की मौत, 25% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर
ताकि जल्दी चल सके संक्रमण का पता
इससे जुड़े आदेश में दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया है कि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और वैक्सीनेट स्ट्रेटजी के तहत टेस्टिंग को बढ़ाना सुनिश्चित किया गया है. ऐसा इसलिए हो रहा है, ताकि आम लोगों के लिए टेस्ट कराने की सुविधा हर समय आसानी से उपलब्ध हो. आदेश में कहा गया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में 15 से 30 मिनट का समय लगता है. जल्दी रिपोर्ट आने से जल्दी संक्रमण का पता लगाकर मरीज को शुरआत में ही आइसोलेट किया जा सकता है.
फ्लू क्लीनिक में भी रहेगी सुविधा
दिल्ली सरकार का मानना है कि ऐसा करने से जल्दी ट्रीटमेंट देने में मदद मिलेगी और कोरोना की चेन तोड़ी जा सकेगी. इस आदेश में कहा गया है कि अब दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में रैपिड एंटीजन की सुविधा फ्लू, फीवर क्लिनिक और इमरजेंसी के जरिे रविवार और छुट्टी के दिन सहित सातों दिन, 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. यहां रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट ICMR के नियमों के अनुसार ही किए जाएंगे.