नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं 12 दिसंबर से आयोजित होने वाली ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में छात्र इस बार केवल पोर्टल के जरिए ही उत्तर पुस्तिका अपलोड कर सकेंगे. तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
छात्र पोर्टल पर ही भेज सकेंगे उत्तर पुस्तिका
अगस्त माह में आयोजित हुई ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में छात्र पोर्टल या ईमेल के जरिए भी उत्तर पुस्तिका भेज पाते थे, लेकिन इस बार ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में छात्र ऐसा नहीं कर सकेंगे. डीयू के डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि छात्र शिक्षकों और परीक्षा विभाग तीनों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि छात्र केवल पोर्टल पर ही उत्तर पुस्तिका अपलोड करेंगे.
उन्होंने बताया कि पहले आयोजित हुए ओपन बुक परीक्षा में छात्रों ने उत्तर पुस्तिका न केवल अपलोड की बल्कि परीक्षा विभाग, नोडल अधिकारी और पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया. जिसकी वजह से शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा परीक्षा परिणाम जारी करने में भी देरी हुई थी. इससे पहले अगस्त माह में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से फाइनल ईयर के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम आयोजित किया गया था.