नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में तमाम ऐसे पार्क है, जहां लोग ऊटपटांग हरकतें करते नजर आ जाते हैं. वहीं, नोएडा मे एक ऐसा पार्क है, जहां लोग शास्त्रों से संबंधित जानकारी लेने आते हैं. पार्क का नाम भी वेदवन पार्क है. लेकिन इस बार यह पार्क गलत वजह से चर्चा में है. यहां मंगलवार को एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
मेन पार्क में आपत्तिजनक हरकतें: नोएडा सेक्टर-78 स्थित वेदवन पार्क का एक 25 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक और युवती सार्वजनिक स्थान पर बैठे आपत्तिजनक हरकतें कर रहे हैं. वीडियो में एक लड़की स्टैच्यू पर बैठी है. स्टैच्यू पर बैठी लड़की बोतल से पानी पी रही है. इसी दौरान उसका पुरुष साथी वहां पहुंचता है और उसकी उंगली में अंगूठी पहनाता है. इसके बाद युवती मुंह में भरे पानी को अपने साथी में मुंह में उड़ेल देती है और वीडियो में आया लड़का भी ऐसा ही काम करता है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हिंदूवादी संगठनों को वीडियो में टैग कर इस पर आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: गाजियाबाद में 5 रुपए के लिए महिला ने दुकानदार को मारी चप्पल, देखें वीडियो
वीडियो के बारे में ली जा रही जानकारी: संबंधित थाना के प्रभारी का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है. वीडियो की जांच की जा रही है. युवक और युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है. वेदवन पार्क सप्तऋषियों की थीम पर बना है. एक तरह से यह पार्क ऋषि-मुनियों को समर्पित है. वहीं सोशल मीडिया पर यूजर ने पोस्ट में लिखा है कि पार्क अब छपरियों से नहीं बच पाएगा. उनकी एंट्री शुरू हो चुकी है. वायरल वीडियो में तेज संगीत भी बज रहा है. इसे कई लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है और कइयों ने इस पर अपनी टिप्पणी भी की है. पुलिस का कहना है कि वीडियो के माध्यम से युवक और युवती के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: ईयरफोन लगाकर छत पर टहलते हुए गाना सुनना पड़ा भारी, संतुलन बिगड़ने से तीसरी मंजिल से गिरकर हुई किशोर की मौत