नई दिल्ली: दिल्ली में आए दिन किसी नए इलाके से कई लोगों के एकसाथ कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है, जिसके कारण सरकार को वह पूरा इलाका हॉट स्पॉट (कंटेंमेंट जोन) घोषित कर सील करना पड़ रहा है. बीते दिन हॉट स्पॉट्स की संख्या 76 थी. लेकिन बीते 24 घण्टे में ही 8 विभिन्न इलाकों को सील किए जाने के बाद शनिवार शाम को यह संख्या 76 तक पहुंच चुकी है.
ये हैं 8 नए इलाके
शनिवार को जिन 8 नए इलाकों को सील किया गया, वे इस तरह हैं-
1. इजराइल कैंप, रंगपुरी पहाड़ी
2. बुधनगर, इंद्रपुरी
3. ए-ब्लॉक, खिजराबाद, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
4. ओबेरॉय अपार्टमेंट
5. जी-1, सेकेंड फ्लोर, मानसरोवर गार्डन
6. ई-51, ई-21, शास्त्री पार्क
7. टी- 606, गली नम्बर 18, गौतमपुरी
8. ए- 97,98, 99, बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क
केजरीवाल ने की थी अपील
जिस ओबेरॉय अपार्टमेंट को कंटेंमेंट जोन बनाया गया है, वहां एक ही परिवार के 8 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शनिवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहांगीरपुरी के एक कंटेंमेंट जोन का जिक्र करते हुए कंटेंमेंट जोन वाले इलाकों के लोगों से अपील की थी कि घरों में रहें और कॉलोनी के भीतर भी इधर-उधर ना घूमें.
लगातार बढ़ती जा रही संख्या
गौरतलब है कि सबसे पहले 8 अप्रैल को दिल्ली सरकार की तरफ से 20 स्थानों को हॉट स्पॉट एरिया घोषित कर उन्हें सील किया गया था. इन सभी जगहों से कोरोना के कई मामले सामने आए थे और वहां संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया था. उसके बाद से ऐसे इलाकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को दिल्ली सरकार ने 60 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया था, जिसमें शुक्रवार को 8 की बढ़ोतरी हुई और फिर शनिवार को भी इसमें 8 इलाके जुड़ गए.