नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो लड़की का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसके परिजनों को अश्लील फोटो और वीडियो भेज रहा था. साथ ही वीडियो और फोटो वायरल करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था.इस संबंध में पीड़िता ने पांच महीने पहले थाने में शिकायत दी थी. जिसकी तलाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को भंगेल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आग की जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेन्द्र कुमार के तौर पर की गई है. वह गाजियाबाद का रहने वाला है. आरोपी पांच महीने से फरार चल रहा था.
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल त्रिपाठी ने बताया कि 3 अक्टूबर 2022 को पीड़िता ने थाना फेस-2 पर सूचना दी थी कि आरोपी जितेन्द्र कुमार द्वारा पीड़िता की फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर व्हाटसएप के माध्यम से आवेदिका के परिजनों को अश्लील फोटो भेजता था. साथ ही आरोपी पीड़िता एवं उसकी दो बडी बहनों फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करता था. आरोपी परिजनों को व्हाटस्एप मैसेज व कॉल करके बार-बार परेशान करता था. इसको लेकर पीड़िता ने थाना फेस-2 में शिकायत दी थी.
ये भी पढ़ें : Two Auto Lifters Arrested: राजेंद्र नगर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ें दो ऑटो लिफ्टर
नोएडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धराओं के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी. जाच में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर धारा 354 डी आईपीसी की वृद्धि कर 66 आईटी एक्ट को 67ए में परिवर्तीत किया गया. इसके बाद पुलिस ने पांच महीने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.