नई दिल्ली/ नोएडा: दिल्ली, नोएडा और एनसीआर के लोगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में 2024 तक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मार्च 2024 से ट्रायल (trial from march 2024) शुरू होगा. सितंबर 2024 से इसका संचालन शुरू हो जाएगा. यात्रियों को जेवर एयरपोर्ट तक आने व बाहर जाने में समय अधिक न लगे, इसके इंतजाम किए जाएंगे. इसके साथ ही चेक इन और लगेज उठाने की प्रक्रिया स्मार्टफोन से होगी. इसके लिए तकनीक विकसित हो रही है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन व चीफ आपरेटिंग ऑफिसर किरण जैन ने एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति, एयरपोर्ट के निर्माण के बाद उसके संचालन, यात्रियों की संख्या आदि के बारे में जानकारी दी है. टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की ओर से टर्मिनल पर खोदाई का काम, टर्मिनल बिल्डिंग व सपोर्ट बिल्डिंग का निर्माण शुरू किया गया है. चारदीवारी निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. रनवे की भूमि को समतल करने का कार्य हो रहा है. ग्यारह केवीए क्षमता का बिजलीघर का निर्माण पूरा हो गया है. यात्रियों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- यूएस वीजा के लिए वेटिंग होगी कम, पहले जा चुके हैं तो नहीं देना होगा इंटरव्यू, जाने क्या है 'ड्रॉप बॉक्स' सुविधा
एयरपोर्ट क्षेत्र में सभी वाहन बिजली से चलेंगे : जेवर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर वाले स्थल पर टावर खड़ा करने के लिए ढांचे को खड़ा किया जा रहा है. एयरपोर्ट निर्माण के दौरान जिन पेड़ों को हटाया जाएगा, उन्हें पार्क में लगाया जाएगा. इसके लिए आठ हेक्टेयर भूमि ली जा चुकी है. जहां यात्री बैठ सकेंगे.
एक-दूसरे से जुड़ेंगे दोनों टर्मिनल : यात्रियों के आवागमन के लिए दोनों टर्मिनल को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा. इसका मकसद यह है कि यात्रियों को कम दूरी तय करनी पड़े. कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगीं. स्मार्टफोन से चेक इन व आउट, अन्य एयरपोर्ट में यात्रियों को अंदर जाने, जांच के लिए सामान रखने में काफी समय लगता है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर स्मार्टफोन से यात्री चेक इन करेंगे और सामान रख सकेंगे. भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की डिजिटल यात्रा पॉलिसी के तहत इन्डोर नेविगेशन, पैसेंजर फ्लो मैनेजमेंट आदि की सुविधा होगी. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
रेल, बस और मेट्रो से जोड़ा जाएगा एयरपोर्ट को : सीओओ किरण जैन ने बताया कि एयरपोर्ट को रेल, बस, मेट्रो से जोड़ा जाएगा ताकि आने और जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की यात्रा से संबंधित परेशानी का सामना न करना पड़े. हर यात्री को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा. राज्य व केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है. शुरुआत में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से कनेक्टिविटी की व्यवस्था होगी. माना जा रहा है कि अन्य एयरपोर्ट से बेहतर सुविधाएं यहां पर यात्रियों को मिलेंगी.
ये भी पढ़ें :- नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच जल्द बनेगा वैकल्पिक मार्ग, सीईओ ने मौके पर जाकर लिया जायजा