ETV Bharat / state

DDA लेकर आ रहा है दिल्ली में 10300 फ्लैट, जाने कहां बने हैं यह फ्लैट - Vasant Kunj

इसके तहत 10,300 नए फ्लैटों की आवासीय योजना लेकर डीडीए आएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. यह फ्लैट नरेला और वसंत कुंज में बने हुए हैं.

DDA लेकर आ रहा है दिल्ली में 10300 फ्लैट, जाने कहां बने हैं यह फ्लैट
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 4:04 AM IST


नई दिल्ली: डीडीए प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सोमवार को नई आवासीय योजना को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत आगामी मार्च माह में आवासीय योजना को लागू किया जाएगा. इसके तहत 10,300 नए फ्लैटों की आवासीय योजना लेकर डीडीए आएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. यह फ्लैट नरेला और वसंत कुंज में बने हुए हैं.

डीडीए के अनुसार सोमवार को डीडीए अध्यक्ष और उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में राज निवास पर डीडीए बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वर्ष 2019 की आवासीय योजना को जल्द लॉन्च करने का निर्णय लिया गया. इसमें कुल 10,300 फ्लैट होंगे. जिनकी जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. यह फ्लैट पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और यहां पर केवल पानी की आपूर्ति तथा एसटीपी का काम चल रहा है. यह काम जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.

इन जगह पर होंगे आवासीय योजना के फ्लैट
डीडीए के अनुसार नरेला के पॉकेट जी7 एवं जी8 के ब्लॉक ए पॉकेट 5 में 960 ईडब्ल्यूएस फ्लैट होंगे. नरेला और वसंत कुंज इलाके में 8383 एलआईजी फ्लैट होंगे. वसंत कुंज में 579 एमआइजी फ्लैट और 448 एचआईजी फ्लैट भी होंगे. इनके लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे. इसके तहत आवेदन करने वालों के लिए ड्रा निकाला जाएगा और उसमें चयनित होने वालों को ही फ्लैट आवंटित होंगे.

undefined

पुराने फ्लैट मालिकों को भी दी राहत
वर्ष 2014 में एक बेडरूम फ्लैट के आवंटियों को द्वारका, रोहिणी, नरेला एवं सिरसपुर में 10748 फ्लैट तथा आवास योजना 2017 में इन स्थानों पर 3364 फ्लैट आवंटित किए गए थे. इन फ्लैटों के आवंटी लगातार यह कह रहे हैं कि उनके फ्लैट का आकार छोटा है और कीमत अधिक. इसे ध्यान में रखते हुए अब रख रखाव प्रभावों पर 50% की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
यह 50% रखरखाव प्रभार फ्लैट की लागत के शेष 10% में समायोजित किया जाएगा. जिन फ्लैटों के मालिक ने इसकी कीमत पूरी अदा कर दी है उन्हें 50 फीसदी रकम लगभग 75000 वापस किए जाएंगे.

फ्लैट बड़ा करने का भी मिलेगा मौका
डीडीए के अनुसार रोहिणी सेक्टर 34, 35 और सिरसपुर में एक बेडरूम फ्लैट के आवंटियों को दो इकाइयों को एक साथ मिलाने की अनुमति भी दी जाएगी. लेकिन इसके लिए उनके साथ वाला फ्लैट खाली होना चाहिए. डीडीए के नियमों के अनुसार दो फ्लैटों को जोड़ा नहीं जा सकता, लेकिन इस मामले में यह छूट दी जा रही है.

undefined


नई दिल्ली: डीडीए प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में सोमवार को नई आवासीय योजना को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत आगामी मार्च माह में आवासीय योजना को लागू किया जाएगा. इसके तहत 10,300 नए फ्लैटों की आवासीय योजना लेकर डीडीए आएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. यह फ्लैट नरेला और वसंत कुंज में बने हुए हैं.

डीडीए के अनुसार सोमवार को डीडीए अध्यक्ष और उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में राज निवास पर डीडीए बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वर्ष 2019 की आवासीय योजना को जल्द लॉन्च करने का निर्णय लिया गया. इसमें कुल 10,300 फ्लैट होंगे. जिनकी जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. यह फ्लैट पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और यहां पर केवल पानी की आपूर्ति तथा एसटीपी का काम चल रहा है. यह काम जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.

इन जगह पर होंगे आवासीय योजना के फ्लैट
डीडीए के अनुसार नरेला के पॉकेट जी7 एवं जी8 के ब्लॉक ए पॉकेट 5 में 960 ईडब्ल्यूएस फ्लैट होंगे. नरेला और वसंत कुंज इलाके में 8383 एलआईजी फ्लैट होंगे. वसंत कुंज में 579 एमआइजी फ्लैट और 448 एचआईजी फ्लैट भी होंगे. इनके लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे. इसके तहत आवेदन करने वालों के लिए ड्रा निकाला जाएगा और उसमें चयनित होने वालों को ही फ्लैट आवंटित होंगे.

undefined

पुराने फ्लैट मालिकों को भी दी राहत
वर्ष 2014 में एक बेडरूम फ्लैट के आवंटियों को द्वारका, रोहिणी, नरेला एवं सिरसपुर में 10748 फ्लैट तथा आवास योजना 2017 में इन स्थानों पर 3364 फ्लैट आवंटित किए गए थे. इन फ्लैटों के आवंटी लगातार यह कह रहे हैं कि उनके फ्लैट का आकार छोटा है और कीमत अधिक. इसे ध्यान में रखते हुए अब रख रखाव प्रभावों पर 50% की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है.
यह 50% रखरखाव प्रभार फ्लैट की लागत के शेष 10% में समायोजित किया जाएगा. जिन फ्लैटों के मालिक ने इसकी कीमत पूरी अदा कर दी है उन्हें 50 फीसदी रकम लगभग 75000 वापस किए जाएंगे.

फ्लैट बड़ा करने का भी मिलेगा मौका
डीडीए के अनुसार रोहिणी सेक्टर 34, 35 और सिरसपुर में एक बेडरूम फ्लैट के आवंटियों को दो इकाइयों को एक साथ मिलाने की अनुमति भी दी जाएगी. लेकिन इसके लिए उनके साथ वाला फ्लैट खाली होना चाहिए. डीडीए के नियमों के अनुसार दो फ्लैटों को जोड़ा नहीं जा सकता, लेकिन इस मामले में यह छूट दी जा रही है.

undefined
Intro:नई दिल्ली
डीडीए प्राधिकरण की बोर्ड बैठक बैठक में सोमवार को नई आवासीय योजना को मंजूरी दे दी गई है. इसके तहत आगामी मार्च माह में आवासीय योजना को लागू किया जाएगा. इसके तहत 10,300 नए फ्लैटों की आवासीय योजना लेकर डीडीए आएगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे. यह फ्लैट नरेला और वसंत कुंज में बने हुए हैं.


Body:डीडीए के अनुसार सोमवार को डीडीए अध्यक्ष एवं उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में राज निवास पर डीडीए बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वर्ष 2019 की आवासीय योजना को जल्द लॉन्च करने का निर्णय लिया गया. इसमें कुल 10,300 फ्लैट होंगे जिनकी जानकारी डीडीए की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. यह फ्लैट पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और यहां पर केवल पानी की आपूर्ति तथा एसटीपी का काम चल रहा है. यह काम जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.


इन जगह पर होंगे आवासीय योजना के फ्लैट
डीडीए के अनुसार नरेला के पॉकेट जी7 एवं जी8 के ब्लॉक ए पॉकेट 5 में 960 ईडब्ल्यूएस फ्लैट होंगे. नरेला और वसंत कुंज इलाके में 8383 एलआईजी फ्लैट होंगे. वसंत कुंज में 579 एमआइजी फ्लैट और 448 एचआईजी फ्लैट भी होंगे. इनके लिए जल्द ही आवेदन मांगे जाएंगे. इसके तहत आवेदन करने वालों के लिए ड्रा निकाला जाएगा और उसमें चयनित होने वालों को ही फ्लैट आवंटित होंगे.


पुराने फ्लैट मालिकों को भी दी राहत
वर्ष 2014 में एक बेडरूम फ्लैट के आवंटियों को द्वारका, रोहिणी, नरेला एवं सिरसपुर में 10748 फ्लैट तथा आवास योजना 2017 में इन स्थानों पर 3364 फ्लैट आवंटित किए गए थे. इन फ्लैटों के आवंटी लगातार यह कह रहे हैं कि उनके फ्लैट का आकार छोटा है और कीमत अधिक. इसे ध्यान में रखते हुए अब रख रखाव प्रभावों पर 50% की छूट दिए जाने का निर्णय लिया गया है. यह 50% रखरखाव प्रभार फ्लैट की लागत के शेष 10% में समायोजित किया जाएगा. जिन फ्लैटों के मालिक ने इसकी कीमत पूरी अदा कर दी है उन्हें 50 फ़ीसदी रकम लगभग 75000 वापस किए जाएंगे.


फ्लैट बड़ा करने का भी मिलेगा मौका
डीडीए के अनुसार रोहिणी सेक्टर 34, 35 और सिरस पुर में एक बेडरूम फ्लैट के आवंटियों को दो इकाइयों को एक साथ मिलाने की अनुमति भी दी जाएगी. लेकिन इसके लिए उनके साथ वाला फ्लैट खाली होना चाहिए. डीडीए के नियमों के अनुसार दो फ्लैटों को जोड़ा नहीं जा सकता, लेकिन इस मामले में यह छूट दी जा रही है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.