नई दिल्ली: नई दिल्ली जिला के डीसीपी ईश सिंघल कोरोना को मात देकर ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं. सोमवार को वह जब दफ्तर पहुंचे तो यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पुलिस अधिकारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बीते 19 जून को उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इससे पहले उत्तरी जिला की डीसीपी मोनिका भारद्वाज भी कोरोना से जंग जीतकर ड्यूटी पर लौट चुकी हैं.
वहीं लगभग 15 दिन के बाद सोमवार को उन्होंने संसद मार्ग स्थित दफ्तर पहुंचकर ड्यूटी जॉइन की. इस मौके पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने ताली बजाकर और फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प भेंट कर दफ्तर में उनका स्वागत किया.