नई दिल्ली: दिल्ली में लगे अलग-अलग बैंक के एटीएम में चीटिंग और कार्ड क्लोनिंग की बढ़ती वारदात को देखते हुए, अब नए एटीएम लगाए जा रहे हैं. इन नए एटीएम में कार्ड रीडर वाली जगह को अंदर की तरफ लगाया गया है ताकि चीटर वहां पर कार्ड क्लोनिंग करने वाला उपकरण ना लगा पाएं.
इन नई मशीनों के दो फायदे हैं. एक तो जल्दी ट्रांजेक्शन हो रहा है, दूसरा चीटिंग की संभावना भी काफी कम हो गई है. क्योंकि पहले वाले एटीएम में कार्ड रीडर वाली जगह बाहरी हिस्से में होती थी, जिस पर चीटर अलग से मशीन लगाकर कार्ड क्लोनिंग की वारदातों को अंजाम देते थे.