नई दिल्ली: सदर बाजार (Sadar Bazar) दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक है. बढ़ते कोरोना (corona) के बाद इस बाजार में भी सख्तियां बढ़ जाती हैं. लेकिन अब जबकि कोरोना कम हो रहा है और दिल्ली अनलॉक (Delhi Unlock) हो रही है, बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है. अब पूरे दिन के लिए सभी दुकानें खुल रही हैं. ग्राहकों की भी तादाद बढ़ रही है. इनमें काफी दुकानदार और ग्राहक ऐसे हैं, जिनके चेहरे से मास्क (mask) गायब होने लगा है.
कैमरा देखकर मास्क लगाने लगे लोग
ठेले पर सामान ढोने वाले ऐसे ही एक शख्स राम भरोसे ने कहा कि काम के दौरान कई बार मास्क (mask) नाक से नीचे आ जाता है. एक दूसरे मजदूर का भी यही कहना था. हालांकि इन सभी का यह भी मानना था कि कोरोना (corona) अभी गया नहीं है, ऐसे में मास्क लगाकर रखना जरूरी है. इसमें कुछ ऐसे भी लोग दिखे, जिन्होंने कैमरा सामने देखकर नाक पर मास्क चढ़ा लिया.
ये भी पढ़ें-सदर बाजार में संघ के स्वयंसेवकों ने संभाला सैनिटाइजेशन की जिम्मा
बनी हुई है तीसरी लहर की आशंका
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना (corona) की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. हर दिन सामने आने वाले नए मामले 200-250 पर पहुंच चुके हैं, वहीं संक्रमण दर 0.3 फीसदी के पास आ गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बड़ी कमी आई है और यह आंकड़ा 3 हजार से भी नीचे पहुंच गया है. हालांकि इन सबके बावजूद, दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-मेयर जयप्रकाश ने सदर बाजार इलाके में दुकानों को किया सैनिटाइज, लोगों से की अपील