नई दिल्लीः नई दिल्ली पालिका परिषद ने कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने के लिए नगरपालिका चरक पालिका अस्पताल में 6 बेड का एक आइसोलेशन वॉर्ड बनाया है. NDMC के चिकित्सा सेवा विभाग ने दिल्ली के मोती बाग में चरक पालिका अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 6 बेड रखे हैं. इसके साथ ही अस्पताल में 3 वेंटिलेटर और 4 मॉनिटर भी रखे गए हैं. और निर्भरता इकाई (HDU) श्रेणी के 6 बेड भी यहां उपलब्ध कराए गए हैं.
इसके साथ ही अब इस अस्पताल में कुल 156 बिस्तर की सेवाएं भी उपलब्ध हैं. 6 बेड पृथक किये गए मरीजों के लिये स्टैंडबाय के रूप में रखे गए हैं. यहां चौबीसो घंटे बेसिक आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
इस अस्पताल में 14 विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञों के अलावा 27 से अधिक जनरल ड्यूटी मेडिकल अफसर (जीडीएमओ) भी तैनात हैं. विभिन्न डिस्पेंसरीयों में तैनात जीडीएमओ को यहां और पालिका मैटरनिटी हॉस्पिटल (पीएमएच), लोधी कॉलोनी, नई दिल्ली में आपातकालीन ड्यूटी पर लगाया जाता है.