ETV Bharat / state

कंधा टकराने से हुए विवाद में गई युवक की जान, दो आरोपी गिरफ्तार - सेंट्रल दिल्ली गिरफ्तार

कंधा टकराने से हुए विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. घटना सेंट्रल दिल्ली के आईपी एस्टेट थाना अंतर्गत मीर दर्द रोड की है. पुलिस ने इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

central delhi murder
सेंट्रल दिल्ली मर्डर
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:11 AM IST

नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के आईपी एस्टेट थाना अंतर्गत मीर दर्द रोड पर कंधा टकराने से हुए विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम नन्हे था जो जी बी पंत अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में अपनी मां के साथ रहता था. पुलिस ने इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुई है.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि रात साढ़े 9 बजे मृतक और आरोपियों के बीच मामूली बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद आरोपी आसिफ ने नन्हे पर चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान रात साढ़े 11 में उसकी मौत हो गई. इस संबंध में आईपी एस्टेट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान आसिफ उर्फ कुंजू और वसीम लंगड़ा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः-भलस्वा डेरी इलाके में पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाले गिरफ्तार, 2 देशी पिस्तौल बरामद

मामूली बात पर हुई थी कहासुनी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंधा टकराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मृतक जीबी पंत अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में अपनी मां के साथ रहता था और शराब पीने का आदी था. कहासुनी के दौरान आरोपी आसिफ ने नन्हे के सीने पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे आगे पूछताछ की जा रही है.

नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के आईपी एस्टेट थाना अंतर्गत मीर दर्द रोड पर कंधा टकराने से हुए विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम नन्हे था जो जी बी पंत अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में अपनी मां के साथ रहता था. पुलिस ने इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुई है.

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि रात साढ़े 9 बजे मृतक और आरोपियों के बीच मामूली बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद आरोपी आसिफ ने नन्हे पर चाकू से वार कर दिया. जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान रात साढ़े 11 में उसकी मौत हो गई. इस संबंध में आईपी एस्टेट थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनकी पहचान आसिफ उर्फ कुंजू और वसीम लंगड़ा के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः-भलस्वा डेरी इलाके में पुलिसकर्मी पर गोली चलाने वाले गिरफ्तार, 2 देशी पिस्तौल बरामद

मामूली बात पर हुई थी कहासुनी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कंधा टकराने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मृतक जीबी पंत अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में अपनी मां के साथ रहता था और शराब पीने का आदी था. कहासुनी के दौरान आरोपी आसिफ ने नन्हे के सीने पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे आगे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.