ETV Bharat / state

धनतेरस से पहले सर्राफा बाजार में बढ़ी चहल-पहल, ट्रेंड में दक्षिण भारतीय आभूषण और सोने की घड़ियां

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 6:33 AM IST

Updated : Oct 20, 2022, 6:39 PM IST

राजधानी में धनतेरस के त्योहार को लेकर बाजार पूरी तरह से सज धज कर तैयार (movement increased in bullion market) है. सर्राफा बाजार कारोबारियों ने इस बर विभिन्न नए डिजाइनों के आभूषणों को तैयार किया है जिससे किसी भी ग्राहक को खाली हाथ न लौटना पड़े. इसी क्रम में कूचा महाजनी सर्राफा बाजार में धनतेरस को देखते हुए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस बार फेस्टिव सीजन में हैवी और लाइट ज्लैवरी में लगभग 300 से 400 प्रकार के डिजाइन की ज्वेलरी बाजार में मौजूद है. वहीं दूसरी तरफ, सोने की घड़ियां भी इस बार बाजार में लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन रही हैं जिसे लोग बड़े चाव से खरीद रहे हैं.

delhi kucha mahajani market
delhi kucha mahajani market

नई दिल्ली: लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में कमी आने और हालात धीरे-धीरे सामान्य होने के बाद इस साल पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में त्योहारों के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ उत्साह का माहौल (movement increased in bullion market) देखा जा रहा है. बाजारों में भी इस साल बीते 2 सालों के मुकाबले ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ने के साथ लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं. इस मौके को भुनाने के लिए सर्राफा बाजार ने भी पूरे इंतजाम कर लिए हैं. त्योहार के सीजन में दिल्ली के सर्राफा बाजार के कारोबारियों की उम्मीदें भी कई गुना बढ़ गई हैं क्योंकि इस साल करवाचौथ पर 3000 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था.

दिल्ली के सबसे बड़े सर्राफा बाजार कूंचा महाजनी में धनतेरस के त्यौहार को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बार सर्राफा कारोबारियों ने अलग-अलग रेट ओर वजन की कैटेगरी में 300 से 400 प्रकार के आभूषण लाए गए हैं. दिल्ली के सबसे मशहूर सर्राफा बाजार कूंचा महाजनी के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार धनतेरस के अवसर पर बाजार में बीते 2 सालों के मुकाबले ग्राहकों की संख्या ना सिर्फ बढ़ी है बल्कि लोगों के अंदर उत्साह भी देखा जा रहा है. 2 साल के बाद लोग खुलकर खरीददारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि धनतेरस के त्योहार के अवसर पर प्रमुख तौर पर सोने एवं चांदी के लक्ष्मी गणेश और सिक्कों की बिक्री सबसे ज्यादा अधिक होती है. हालांकि इस बार लोग सोने की चैन, नेकलेस एवं अन्य चीजें भी खरीद रहे हैं.

धनतेरस पर सर्राफा बाजार में बढ़ी रौनक

भारतीय परंपरा के अनुसार, धनतेरस के त्योहार पर सोने और चांदी की खरीददारी को शुभ माना गया है. बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पहले से ही आर्डर और प्री बुकिंग की जा चुकी है, जिसकी डिलीवरी धनतेरस से लेकर दिवाली तक होनी है. योगेश सिंघल की मानें तो इस बार बाजार के माहौल को लेकर व्यापारियों में भी भारी उत्साह है. उनका मानना है कि अगर इस साल सब कुछ ठीक रहा तो बीते दो साल से चल रही मंदी का दौर न सिर्फ खत्म होगा बल्कि, व्यापारी भी काफी हद तक उबर पाएंगे.

w
बाजार में नए डिजाइन के आभूषण लुभा रहे लोगों को

यह भी पढ़ें-बायकॉट चाइना मुहिम का असर, दिवाली पर करीब 50 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान

वहीं इस बार बाजार में दक्षिण भारत की टेंपल ज्वैलरी, कुंदन ज्वेलरी, कोलकाता ज्वेलरी, जड़ाऊ, पोलकी और एंटीक डिजाइन की ज्वेलरी ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन रही है. जिसने बाजार में अपना एक अलग स्थान बना लिया है. साथ ही इस बार इन सभी डिजाइनों में लाइट वेट ज्वैलरी के साथ हेवी ज्वेलरी भी काफी ज्यादा डिमांड में है. और तो और नवंबर में शादियों के सीजन की भी शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में सर्राफा व्यापारियों को बीते 2 सालों के मुकाबले इस साल शादियों के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ व्यापार की उम्मीद है.

w
धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने कर रखी है पूरी तैयारी

यह भी पढ़ें-धनतेरस 2022 पर जानिए कुछ पौराणिक मान्यताएं व परंपराएं, जिनका पालन करते हैं लोग

कूंचा महाजनी के सर्राफा कारोबारी सुमित ने बताया कि 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी में इस बार काफी वेरायटी मौजूद है. लोग हैवी और लाइट गोल्ड ज्वेलरी को पसंद कर रहे हैं. इस बार हेवी नेकलेस के साथ गोल्ड की घड़ियां भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है जिसकी लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इन घड़ियों की रेंज तीन लाख रुपये से शुरु होकर छह-सात लाख रुपये तक जाती हैं. इन घड़ियों में राडो जैसे इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियां शामिल है जिन्हें लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हर हफ्ते ऐसी लगभग तीन से चार घड़ियां बिक रही हैं. ये घड़ियां पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध हैं. इस दौरान खरीददारी करने आए लोगों ने बताया कि वह धनतेरस के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए खरीदारी कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि सोने का भाव इस बार करीब 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है लेकिन अगर यह थोड़ा कम रहता तो जेब पर इसका कम असर पड़ता.

नई दिल्ली: लगभग दो साल के लंबे अंतराल के बाद वैश्विक महामारी कोरोना के मामलों में कमी आने और हालात धीरे-धीरे सामान्य होने के बाद इस साल पूरे देश समेत राजधानी दिल्ली में त्योहारों के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ उत्साह का माहौल (movement increased in bullion market) देखा जा रहा है. बाजारों में भी इस साल बीते 2 सालों के मुकाबले ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ने के साथ लोग जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं. इस मौके को भुनाने के लिए सर्राफा बाजार ने भी पूरे इंतजाम कर लिए हैं. त्योहार के सीजन में दिल्ली के सर्राफा बाजार के कारोबारियों की उम्मीदें भी कई गुना बढ़ गई हैं क्योंकि इस साल करवाचौथ पर 3000 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था.

दिल्ली के सबसे बड़े सर्राफा बाजार कूंचा महाजनी में धनतेरस के त्यौहार को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बार सर्राफा कारोबारियों ने अलग-अलग रेट ओर वजन की कैटेगरी में 300 से 400 प्रकार के आभूषण लाए गए हैं. दिल्ली के सबसे मशहूर सर्राफा बाजार कूंचा महाजनी के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार धनतेरस के अवसर पर बाजार में बीते 2 सालों के मुकाबले ग्राहकों की संख्या ना सिर्फ बढ़ी है बल्कि लोगों के अंदर उत्साह भी देखा जा रहा है. 2 साल के बाद लोग खुलकर खरीददारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि धनतेरस के त्योहार के अवसर पर प्रमुख तौर पर सोने एवं चांदी के लक्ष्मी गणेश और सिक्कों की बिक्री सबसे ज्यादा अधिक होती है. हालांकि इस बार लोग सोने की चैन, नेकलेस एवं अन्य चीजें भी खरीद रहे हैं.

धनतेरस पर सर्राफा बाजार में बढ़ी रौनक

भारतीय परंपरा के अनुसार, धनतेरस के त्योहार पर सोने और चांदी की खरीददारी को शुभ माना गया है. बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पहले से ही आर्डर और प्री बुकिंग की जा चुकी है, जिसकी डिलीवरी धनतेरस से लेकर दिवाली तक होनी है. योगेश सिंघल की मानें तो इस बार बाजार के माहौल को लेकर व्यापारियों में भी भारी उत्साह है. उनका मानना है कि अगर इस साल सब कुछ ठीक रहा तो बीते दो साल से चल रही मंदी का दौर न सिर्फ खत्म होगा बल्कि, व्यापारी भी काफी हद तक उबर पाएंगे.

w
बाजार में नए डिजाइन के आभूषण लुभा रहे लोगों को

यह भी पढ़ें-बायकॉट चाइना मुहिम का असर, दिवाली पर करीब 50 हजार करोड़ के नुकसान का अनुमान

वहीं इस बार बाजार में दक्षिण भारत की टेंपल ज्वैलरी, कुंदन ज्वेलरी, कोलकाता ज्वेलरी, जड़ाऊ, पोलकी और एंटीक डिजाइन की ज्वेलरी ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बन रही है. जिसने बाजार में अपना एक अलग स्थान बना लिया है. साथ ही इस बार इन सभी डिजाइनों में लाइट वेट ज्वैलरी के साथ हेवी ज्वेलरी भी काफी ज्यादा डिमांड में है. और तो और नवंबर में शादियों के सीजन की भी शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में सर्राफा व्यापारियों को बीते 2 सालों के मुकाबले इस साल शादियों के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ व्यापार की उम्मीद है.

w
धनतेरस को लेकर दुकानदारों ने कर रखी है पूरी तैयारी

यह भी पढ़ें-धनतेरस 2022 पर जानिए कुछ पौराणिक मान्यताएं व परंपराएं, जिनका पालन करते हैं लोग

कूंचा महाजनी के सर्राफा कारोबारी सुमित ने बताया कि 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी में इस बार काफी वेरायटी मौजूद है. लोग हैवी और लाइट गोल्ड ज्वेलरी को पसंद कर रहे हैं. इस बार हेवी नेकलेस के साथ गोल्ड की घड़ियां भी काफी ज्यादा ट्रेंड में है जिसकी लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इन घड़ियों की रेंज तीन लाख रुपये से शुरु होकर छह-सात लाख रुपये तक जाती हैं. इन घड़ियों में राडो जैसे इंटरनेशनल ब्रांड की घड़ियां शामिल है जिन्हें लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हर हफ्ते ऐसी लगभग तीन से चार घड़ियां बिक रही हैं. ये घड़ियां पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध हैं. इस दौरान खरीददारी करने आए लोगों ने बताया कि वह धनतेरस के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए खरीदारी कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि सोने का भाव इस बार करीब 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है लेकिन अगर यह थोड़ा कम रहता तो जेब पर इसका कम असर पड़ता.

Last Updated : Oct 20, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.