नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने एक युवती को उसी के घर से रेस्क्यू किया है. बताया जा रहा है कि महिला को उसके माता-पिता ने ही बंधक बना रखा था.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि पीड़िता उत्तर प्रदेश के इटावा में टीचर की जॉब करती है. वो अपने पेरेंट्स से मिलने घर आई थी. इसी दौरान उन्होंने पाड़िता के ना चाहते हुए उसकी जबरन शादी करवानी चाही.
पेरेंट्स ने किया प्रताड़ित
स्वाति मालीवाल ने बताया कि युवती को ना सिर्फ घर में कैद कर रखा था, बल्कि उसे प्रताड़ित भी किया जाता था. युवती की ये हालत देखकर उसके किसी जानकार ने महिला हेल्पलाइन नंबर 181 पर इसकी सूचना दी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने उसे पेरेंट्स के घर से रेस्क्यू कर लिया.
दिल्ली महिला आयोग की लोगों से अपील
स्वाति मालीवाल ने ईटीवी भारत के जरिए उस व्यक्ति का धन्यवाद किया है, जिसकी शिकायत पर महिला को उसके घर से छुड़ाया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने आस-पास महिलाओं पर हो रहे जुर्म की शिकायत तुरंत महिला आयोग को दें. साथ ही उनकी पेरेंट्स से भी अपील है कि अपने बच्चों पर मर्जी ना थोपें और उन्हें अपने तरीके से जिंदगी जीने दें.