ETV Bharat / state

आरके पुरम में दिखा बुंदेलखंड का मोनिया नाच, जानें इसका महत्व - दिल्ली में बुंदेलखंडी मोनिया नाच

राजधानी दिल्ली में देश के हर कोने के लोग रहते हैं. इसी कारण यहां किसी भी धर्म का त्योहार या उत्सव देखने को मिल जाता है. इसी क्रम में आरके पुरम में बुंदेलखंड का मोनिया नाच देखने को मिला.

delhi news
मोनिया नाच
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: गोवर्धन पूजा पर दिल्ली में बुंदेलखंडी मोनिया नाच देखने को मिला. बुंदेलखंड की महिलाएं कार्तिक महीने में एक महीने तक कथकारन व्रत रखती है. यह पूजा भगवान श्री कृष्ण की होती है. गोवर्धन पूजा वाले दिन बुंदेलखंड में इस तरह का बुंदेलखंडी मोनिया नाच देखने को मिलता है. जिसमें ढोल और झाल बजाकर, हाथ में मोर का पंख लिए हुए पारंपरिक तरीके से लोग नाच करते हैं.

वहीं, युवक इस त्योहार के मौके पर लाठी लेकर पारंपरिक खेल करते हैं. यह बुंदेलखंड का बेहद लोकप्रिय त्योहार है. इसको मनाने का तरीका भी बेहद अनोखा है. क्षेत्र के युवाओं की टोली मोनिया नाच करते हुए पूरे इलाके में घूमते हैं. जहां भी भगवान गोवर्धन की पूजा होती है वहां पर जाकर ये लोग नाच करते हैं. एक दूसरे से मिलते जुलते हैं.

मोनिया नाच

दिल्ली में कई जगह बुंदेलखंड के लोग रहते हैं, जो इस त्योहार को बेहद पारंपरिक तरीके से मनाते हैं. यह तस्वीर आरके पुरम इलाके का है, जहां पर बुंदेलखंड के रहने वाले लोगों ने इस त्योहार को मनाया. आमतौर पर झुग्गी वाले वाले इलाके में बुंदेलखंड के लोग काफी ज्यादा है, लिहाजा युवाओं की टोली आरके पुरम के कई झुग्गियों में घूमती रही.

ये भी पढ़ें : पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 150 एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

युवाओं ने बताया कि यह उनके यहां का पारंपरिक त्योहार है और दिल्ली में यह त्योहार मनाकर उन्हें ऐसा लगता है कि वह दिल्ली में नहीं बुंदेलखंड में है. युवाओं की टोली दोपहर से निकली थी और देर रात तक ये अपने लोगों के बीच में घूम-घूम कर त्योहार मनाएंगे. इस त्योहार में महिलाएं एक महीने तक एक अन्न खाकर इस व्रत को रखती हैं. ये व्रत कार्तिक मास तक चलता है और दिवाली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा के दिन इसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसमें सुबह से लेकर देर रात तक मोनिया नाच एवं डढ़ा यानी एक तरह से डांडिया नाच और खेल करते हैं.

ये भी पढ़ें : इस साल यमुना में छठ पूजा पर नहीं दिखेगा झाग, सरकार ने खोजा नया तरीका, पढ़ें

नई दिल्ली: गोवर्धन पूजा पर दिल्ली में बुंदेलखंडी मोनिया नाच देखने को मिला. बुंदेलखंड की महिलाएं कार्तिक महीने में एक महीने तक कथकारन व्रत रखती है. यह पूजा भगवान श्री कृष्ण की होती है. गोवर्धन पूजा वाले दिन बुंदेलखंड में इस तरह का बुंदेलखंडी मोनिया नाच देखने को मिलता है. जिसमें ढोल और झाल बजाकर, हाथ में मोर का पंख लिए हुए पारंपरिक तरीके से लोग नाच करते हैं.

वहीं, युवक इस त्योहार के मौके पर लाठी लेकर पारंपरिक खेल करते हैं. यह बुंदेलखंड का बेहद लोकप्रिय त्योहार है. इसको मनाने का तरीका भी बेहद अनोखा है. क्षेत्र के युवाओं की टोली मोनिया नाच करते हुए पूरे इलाके में घूमते हैं. जहां भी भगवान गोवर्धन की पूजा होती है वहां पर जाकर ये लोग नाच करते हैं. एक दूसरे से मिलते जुलते हैं.

मोनिया नाच

दिल्ली में कई जगह बुंदेलखंड के लोग रहते हैं, जो इस त्योहार को बेहद पारंपरिक तरीके से मनाते हैं. यह तस्वीर आरके पुरम इलाके का है, जहां पर बुंदेलखंड के रहने वाले लोगों ने इस त्योहार को मनाया. आमतौर पर झुग्गी वाले वाले इलाके में बुंदेलखंड के लोग काफी ज्यादा है, लिहाजा युवाओं की टोली आरके पुरम के कई झुग्गियों में घूमती रही.

ये भी पढ़ें : पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 150 एंटी स्मॉग गन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

युवाओं ने बताया कि यह उनके यहां का पारंपरिक त्योहार है और दिल्ली में यह त्योहार मनाकर उन्हें ऐसा लगता है कि वह दिल्ली में नहीं बुंदेलखंड में है. युवाओं की टोली दोपहर से निकली थी और देर रात तक ये अपने लोगों के बीच में घूम-घूम कर त्योहार मनाएंगे. इस त्योहार में महिलाएं एक महीने तक एक अन्न खाकर इस व्रत को रखती हैं. ये व्रत कार्तिक मास तक चलता है और दिवाली के अगले दिन यानी गोवर्धन पूजा के दिन इसे उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसमें सुबह से लेकर देर रात तक मोनिया नाच एवं डढ़ा यानी एक तरह से डांडिया नाच और खेल करते हैं.

ये भी पढ़ें : इस साल यमुना में छठ पूजा पर नहीं दिखेगा झाग, सरकार ने खोजा नया तरीका, पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.