नई दिल्ली: मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं चुनाव आयोग मॉडल के तहत पिंक बूथ भी बनकर तैयार है. विशेष सुविधाओं वाले इन बूथों की खूबसूरती देखने को बन रही है. इन बूथों पर वोटर के स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछाया गया है.
जानें पिंक बूथ की खासियत
दरअसल, इस वर्ष की लोकसभा चुनाव में कुछ खास तरह के बूथों को बनाया है.
पिंक बूथ - दिल्ली में चुनाव आयोग ने17 पिंक बूथ बनाया है. इनमें सबसे ज्यादा पूर्वी दिल्ली में10 पिंक बूथ शामिल है.
इन बूथों पर सभी पोलिंग ऑफिसर के तौर पर महिला अधिकारी तैनात रहेंगी. रविवार को होने वाली वोटिंग के मद्देनजर पिंक पोलिंग स्टेशन बन कर तैयार है. इन पोलिंग स्टेशन को पिंक कलर का रूप दिया गया है.
जानें मॉडल पोलिंग बूथ की खासियत
मॉडल पोलिंग बूथ - पिंक बूथ के अलावा दिल्ली में कुल 70 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. 7 लोकसभा क्षेत्र में10-10 बूथ बनाए गए हैं. मॉडल बूथ में पीने का ठंडा पानी के अलावा, रेड कार्पेट भी बिछाया गया है.
इसमें मेडिकल, शौचालय, हेल्प डेस्क, लाइन लगाने के लिए वोलेंटियर जैसी सुविधा होगी. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए भी एक बूथ ताहिरपुर इलाके में बनाया गया है.