नई दिल्ली: मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक शिव चरण गोयल ने कर्मपुरा बी ब्लॉक की गली में लोहे के गेट का उद्घाटन किया. बता दें कि मोती नगर विधानसभा क्षेत्र की हर गली में लोहे के गेट लगने हैं.
इस दौरान विधायक शिव चरण गोयल ने पूर्व विधायकों पर निशाना भी साधा. पूर्व में रह चुके विधायकों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व विधायकों ने मोती नगर विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास के कार्य नहीं किए, केवल उन्होंने अपनी राजनीति की है.