नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने लोगों से सावधानियां बरतने के लिए कहा है. उनका कहना है कि देश भर के 70 जिलों में पिछले 2 हफ्तों के दौरान कोरोना के मामले 150 गुना से भी ज्यादा बढ़े हैं. पूरी स्थिति पर केंद्र सरकार नजर बनाए हुए हैं. हालांकि राज्य सरकारें ही इस संबंध में फैसले ले रही हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अश्विनी चौबे ने कहा यह सही है कि देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गए हैं. इस संबंध में वैक्सीनेशन ड्राइव पहले ही चल रही है. उन्होंने कहा कि पहले वैक्सीन को लेकर लोगों ने उल जुलूल बातें कीं, जिसका हर्जाना भी भुगतना पड़ा, लेकिन अब इसे तेजी से किया जा रहा है.हरसंभव मदद कर रही सरकार
चौबे ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानियां बरतनी होंगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार उन राज्यों के संपर्क में है. जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेकर वार्तालाप किया है. सरकार, राज्य सरकारों को हरसंभव मदद कर रही है और आगे भी करेगी.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: लगातार दूसरे दिन 300 से ज्यादा कोरोना केस, 1900 हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
अश्विनी चौबे ने देश भर में किसी भी तरह की रिस्ट्रिक्शन और लॉकडाउन उनको लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन यह जरूर कहा कि जिन राज्यों में पाबंदियां लगाई गई हैं. वहां राज्य सरकारों ने फैसले लिए हैं. केंद्र सरकार इस पर नज़र बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर जरूरी है कि लोग सावधानियां बरतें. साथ ही सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें. उन्होंने दवाई के साथ ढिलाई नहीं बरतने की बात कही.