नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर 28 सालों के बाद CBI न्यालय द्वारा फैसला आया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. सीबीआई की कोर्ट ने मस्जिद विध्वंस मामले में 32 आरोपियों को बरी कर दिया. इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता देश भर में जश्न मना रहे हैं.
बरी किए गए इन 32 आरोपियों में मुख्य रूप से वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार और साध्वी ऋतंभरा भी थे. इन 32 आरोपियों में कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है और जो बचे हैं उनमें से कुछ खुद कोर्ट में मौजूद थे. वहीं कुछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा न्यालय में हाजिर हुए थे. जैसे ही न्यालय ने फैसला सुनाया कोर्ट से लेकर पूरे देश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई.
'बहुत बड़ा इंसाफ मिला'
इस मामले पर फैसला आते ही दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज में बीजेपी जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत ने अपने समर्थकों के साथ मिठाइयां बांटीं. वहीं समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया और जय श्री राम के नारे लगाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का मानना है कि बाबरी मस्जिद मामले में कोर्ट के तरफ से देर से ही सही लेकिन बहुत बड़ा इंसाफ मिला है.