ETV Bharat / state

MCD Mayor Elections : दिल्ली नगर निगम का मेयर चुनाव आज सुबह 11 बजे - MCD mayor election tomorrow

एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बुधवार को संपन्न होगा. निगम के पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल मेयर का चुनाव कराएंगे. चुनाव में पार्षद, दिल्ली के सांसद, 14 विधायक व मनोनीत पार्षद अपने मत का प्रयोग करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 6:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बुधवार को होगा. निगम सदन की बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई है, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. पिछली बार मेयर चुनाव को लेकर निगम सदन की बैठक लगातार तीन बार हंगामे की वजह से स्थगित करनी पड़ी थी, चौथी बैठक में आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय मेयर चुनी गई थी. इस बार आंकड़ों व समीकरण को देखते हुए हंगामा होने के आसार कम हैं.

मेयर चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारी मनोनीत करने को लेकर भी पिछली बार काफी हंगामा हुआ था. इस बार उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा पीठासीन अधिकारी के लिए भेजे गए वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दे दी है. बुधवार को पीठासीन अधिकारी बने मुकेश गोयल ही मेयर का चुनाव कराएंगे. मेयर चुनाव होने के बाद नवनिर्वाचित मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे.

इसे भी पढ़े: दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका, अमरपाल जोशी और सुनीता देवी AAP में शामिल

निगम सदन की बैठक शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर मेयर का चुनाव शुरू होगा. इसमें पार्षद, दिल्ली के सांसद, 14 विधायक व मनोनीत पार्षद वोट डालेंगे. मनोनीत पार्षदों की वोटिंग को लेकर शुरू से ही आम आदमी पार्टी का विरोध रहा है. बुधवार को पार्टी क्या रुख अपनाती है इस पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है.

मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने निगम पार्षद शैली ओबरॉय को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने निगम पार्षद शिखा राय को प्रत्याशी बनाया है. मेयर चुनाव से ठीक पहले मंगलवार को मेयर पद की प्रत्याशी शिखा राय ने एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार एमसीडी के कामकाज का अधिग्रहण करना चाहती है, यह गलत है. मेयर चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की द्वारका से पार्षद सुनीता बीजेपी में शामिल हुई हैं.

बता दें कि मेयर चुनाव को लेकर समीकरण देखें तो दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 132 पार्षद जबकि बीजेपी के 106 पार्षद हैं. कांग्रेस के 9 निगम पार्षद है जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा व राज्यसभा सदस्य और मनोनीत विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 147 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में है. जबकि 116 वोट बीजेपी के पास है. ऐसे में अगर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी के मेयर चुना जाना तय है.

इसे भी पढ़े: Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट, अभी जेल से निकलना मुश्किल

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव बुधवार को होगा. निगम सदन की बैठक सुबह 11 बजे बुलाई गई है, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा. पिछली बार मेयर चुनाव को लेकर निगम सदन की बैठक लगातार तीन बार हंगामे की वजह से स्थगित करनी पड़ी थी, चौथी बैठक में आम आदमी पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय मेयर चुनी गई थी. इस बार आंकड़ों व समीकरण को देखते हुए हंगामा होने के आसार कम हैं.

मेयर चुनाव को लेकर पीठासीन अधिकारी मनोनीत करने को लेकर भी पिछली बार काफी हंगामा हुआ था. इस बार उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा पीठासीन अधिकारी के लिए भेजे गए वरिष्ठ निगम पार्षद मुकेश गोयल के नाम को मंजूरी दे दी है. बुधवार को पीठासीन अधिकारी बने मुकेश गोयल ही मेयर का चुनाव कराएंगे. मेयर चुनाव होने के बाद नवनिर्वाचित मेयर डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे.

इसे भी पढ़े: दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका, अमरपाल जोशी और सुनीता देवी AAP में शामिल

निगम सदन की बैठक शुरू होने के बाद पीठासीन अधिकारी के निर्देश पर मेयर का चुनाव शुरू होगा. इसमें पार्षद, दिल्ली के सांसद, 14 विधायक व मनोनीत पार्षद वोट डालेंगे. मनोनीत पार्षदों की वोटिंग को लेकर शुरू से ही आम आदमी पार्टी का विरोध रहा है. बुधवार को पार्टी क्या रुख अपनाती है इस पर भी सबकी नजरें टिकी हुई है.

मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने निगम पार्षद शैली ओबरॉय को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी ने निगम पार्षद शिखा राय को प्रत्याशी बनाया है. मेयर चुनाव से ठीक पहले मंगलवार को मेयर पद की प्रत्याशी शिखा राय ने एमसीडी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार एमसीडी के कामकाज का अधिग्रहण करना चाहती है, यह गलत है. मेयर चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी की द्वारका से पार्षद सुनीता बीजेपी में शामिल हुई हैं.

बता दें कि मेयर चुनाव को लेकर समीकरण देखें तो दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के कुल 132 पार्षद जबकि बीजेपी के 106 पार्षद हैं. कांग्रेस के 9 निगम पार्षद है जबकि निर्दलीय पार्षदों की संख्या 3 है. चुनाव के लिए दिल्ली के लोकसभा व राज्यसभा सदस्य और मनोनीत विधायक सदस्यों को मिलाकर कुल 274 मतों में से 147 वोट अभी भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में है. जबकि 116 वोट बीजेपी के पास है. ऐसे में अगर क्रॉस वोटिंग नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी के मेयर चुना जाना तय है.

इसे भी पढ़े: Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट, अभी जेल से निकलना मुश्किल

Last Updated : Apr 26, 2023, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.