ETV Bharat / state

दिल्ली में 80 फीसदी तक कम हुए मास्क चालान, जानिए क्या है इसकी वजह - Mask challan fine in delhi

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों की माने तो इसमें 80 फीसदी तक की कमी देखने को मिल रही है. पहले जहां औसतन 1500 से 2000 चालान रोजाना हो रहे थे तो वहीं अभी औसतन 200 चालान ही हो रहे हैं.

mask chalan decreases 80 percent after increasing amount of
दिल्ली में 80 फीसदी तक कम हुए मास्क चालान
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले घटने के साथ ही कोविड गाइडलाइंस उल्लंघन के चालान में भी कमी आई है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों की माने तो इसमें 80 फीसदी तक की कमी देखने को मिल रही है. पहले जहां औसतन 1500 से 2000 चालान रोजाना हो रहे थे तो वहीं अभी औसतन 200 चालान ही दिल्ली पुलिस द्वारा रोजाना किये जा रहे हैं.

दिल्ली में 80 फीसदी तक कम हुए मास्क चालान
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा बीते जून माह से कोविड गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों का चालान शुरु किया गया था. दिल्ली पुलिस को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई थी. उस समय चालान की राशि 500 रुपये रखी गई थी. दिल्ली पुलिस द्वारा उस समय से 1500 से 2000 चालान रोजाना किये जा रहे थे. लेकिन लगातार जागरूकता अभियान चलने की वजह से यह संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी. वहीं जून से लेकर नवंबर की शुरुआत तक बिना मास्क के चलने वाले लोगों के पांच लाख से ज्यादा चालान पुलिस द्वारा किये जा चुके थे.
चालान राशि बढ़ने से आई कमी
नवंबर के दूसरे सप्ताह से दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के चलते कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे. सख्ती करने के लिए दिल्ली सरकार ने बिना मास्क चलने वाले लोगों की चालान राशि को 500 से बढ़ाकर 2000 कर दिया. इसके लागू होते ही बिना मास्क पहनकर चलने वाले लोगों की संख्या बेहद कम हो गई. पहले जहां रोजाना 1500 से 2000 लोग बिना मास्क के पकड़े जा रहे थे तो वहीं चालान राशि बढ़ने के बाद औसतन 200 लोग ही बिना मास्क के पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे हैं. पुलिस का मानना है कि चालान राशि बढ़ने की वजह से लोग ज्यादा सावधानी बरतने लगे हैं. इस वजह से राजधानी में संक्रमण की दर में भी कमी देखने को मिल रही है.
राशि 2000 होने पर चालान

दिनांकचालान
1 दिसंबर 157
30 नवंबर 134
29 नवंबर 111
28 नवंबर 132
27 नवंबर 186
26 नवंबर 200
25 नवंबर 246
24 नवंबर 296
23 नवंबर 351




राशि 500 होने पर चालान


दिनांकचालान
22 नवंबर 1501
21 नवंबर 1306
20 नवंबर 2430
19 नवंबर 2110
18 नवंबर 1712
17 नवंबर 1536
16 नवंबर 1460
15 नवंबर 934
14 नवंबर 1727

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.