नई दिल्ली: तीन महीने बीतने के बावजूद मणिपुर में हालात हालात जस के तस बने हुए हैं. इसको लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों, कार्यकर्ताओं व राजनीतिक दलों की तरफ से हर रोज प्रदर्शन किये जा रहे हैं. रविवार को जंतर मंतर पर केरल लातिन कैथोलिक एसोसिएशन (KLCA) की तरफ से प्रोटेस्ट किया गया. प्रदर्शन में सीपीएम नेता डी राजा की पत्नी एनी राजा भी शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य की सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसद राहत शिविरों में पीड़ितों से मिले, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
एनी राजा ने कहा कि मणिपुर में आज जो हालात हैं उसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की एन बीरेन सिंह सरकार है. सरकार ने वहां पर शांति बहाली को लेकर कोई कदम नहीं उठाए. वहां पर लगातार महिलाओं-बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है और पीएम मोदी के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता. वहां के सीएम को शर्म आनी चाहिए. हम लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
देश भर के लोगों में आक्रोश है लेकिन वहां के सीएम सिर्फ मूकदर्शक बने हुए हैं. मोदी जी ने वहां सरकार बनने से पहले कहा था कि डबल इंजन की सरकार है तो डबल विकास होगा, डबल काम होगा. लेकिन क्या यह वही डबल इंजन की सरकार है जो ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकारें हैं फिर भी वहां बड़ी घटनाएं और हिंसा हो रही है. लेकिन स्थिति पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है.
ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A. Manipur visit: मणिपुर में निर्वस्त्र कर घुमाई गई लड़की की मां बोली- आरोपियों को मिले मौत की सजा