ETV Bharat / state

अमित शाह का PA बन राजस्थान के मंत्री को किया था कॉल, क्राइम ब्रांच ने दबोचा - Home minister PA

हेलो मैं गृह मंत्री का पीए बोल रहा हूं- राजस्थान एवं हरियाणा के दो मंत्रियों को एक ऐसी ही सिफारिशी कॉल आई. जिस पर उन्हें शक हुआ तो मामले की जांच कराई गई. जिसके बाद पता चला फोन करने वाला फर्जी है. इस पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

home Minister
गृह मंत्री
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्री का पीए बनकर राजस्थान एवं हरियाणा के दो मंत्री को कॉल करना युवक को महंगा पड़ा. फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर इस बाबत मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान संदीप चौधरी के रूप में की गई है. उसे पुलिस टीम दिल्ली लेकर आ रही है जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.

राजस्थान एवं हरियाणा के दो मंत्री को कॉल करना युवक को महंगा पड़ा

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री का पीए बनकर एक शख्स ने हरियाणा के श्रम मंत्री एवं राजस्थान के कानून मंत्री को सिफारिश के लिए कॉल किया था. उसने मंत्रियों को किसी की नौकरी लगवाने के लिए कॉल किया था. मंत्री ने जब इसकी जांच करवाई तो पता चला कि गृह मंत्री के दफ्तर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है. इसके बाद मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को दी गई. गृह मंत्रालय की तरफ से मिली शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने इस बाबत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की.

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ आरोपी

क्राइम ब्रांच की टीम ने कॉल करने वाले शख्स के नंबर की टेक्निकल जांच की. इससे पता चला कि वह राजस्थान में मौजूद है. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान पहुंची. वहां से पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी पहचान संदीप चौधरी के रूप में की गई है. वह बीएड पढ़ा हुआ है. उसके पास से कॉल में इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड भी बरामद हो गया है.

नौकरी के लिए किया था कॉल

आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि वह दारुहेड़ा स्थित होंडा कंपनी के प्लांट में नौकरी करता था. लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई थी. वह राजस्थान में किसी बड़ी कंपनी में अपने लिए नौकरी चाहता था. इसलिए उसने दोनों मंत्रियों को कॉल किया था. कॉल के लिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम पर सिम कार्ड लिया था. इसके बाद उसने दोनों मंत्रियों को नौकरी के लिए कॉल किया था.

नई दिल्ली: गृह मंत्री का पीए बनकर राजस्थान एवं हरियाणा के दो मंत्री को कॉल करना युवक को महंगा पड़ा. फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर इस बाबत मामला दर्ज कर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान संदीप चौधरी के रूप में की गई है. उसे पुलिस टीम दिल्ली लेकर आ रही है जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.

राजस्थान एवं हरियाणा के दो मंत्री को कॉल करना युवक को महंगा पड़ा

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री का पीए बनकर एक शख्स ने हरियाणा के श्रम मंत्री एवं राजस्थान के कानून मंत्री को सिफारिश के लिए कॉल किया था. उसने मंत्रियों को किसी की नौकरी लगवाने के लिए कॉल किया था. मंत्री ने जब इसकी जांच करवाई तो पता चला कि गृह मंत्री के दफ्तर से ऐसा कोई कॉल नहीं किया गया है. इसके बाद मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को दी गई. गृह मंत्रालय की तरफ से मिली शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने इस बाबत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की.

राजस्थान से गिरफ्तार हुआ आरोपी

क्राइम ब्रांच की टीम ने कॉल करने वाले शख्स के नंबर की टेक्निकल जांच की. इससे पता चला कि वह राजस्थान में मौजूद है. इस जानकारी पर क्राइम ब्रांच की टीम राजस्थान पहुंची. वहां से पुलिस ने कॉल करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसकी पहचान संदीप चौधरी के रूप में की गई है. वह बीएड पढ़ा हुआ है. उसके पास से कॉल में इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड भी बरामद हो गया है.

नौकरी के लिए किया था कॉल

आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि वह दारुहेड़ा स्थित होंडा कंपनी के प्लांट में नौकरी करता था. लॉकडाउन के चलते उसकी नौकरी चली गई थी. वह राजस्थान में किसी बड़ी कंपनी में अपने लिए नौकरी चाहता था. इसलिए उसने दोनों मंत्रियों को कॉल किया था. कॉल के लिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम पर सिम कार्ड लिया था. इसके बाद उसने दोनों मंत्रियों को नौकरी के लिए कॉल किया था.

Last Updated : Jul 23, 2020, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.