ETV Bharat / state

गौमाता को राष्ट्र माता का कानूनी दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रामलीला मैदान में महारैली

Maha rally at Ramlila Maidan: देशभर से गौरक्षक सोमवार को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे. रामलीला मैदान में गौरक्षकों ने गौमाता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन किया. इनकी मांग है कि कानूनी रूप से गौमाता को मां का दर्जा मिले. गौरक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय को मामले को लेकर ज्ञापन भी सौपेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 3:48 PM IST

गौमाता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन

नई दिल्ली: गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाने के लिए सोमवार को गौमाता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन किया गया. देशभर के गौ रक्षक सोमवार यानी 20 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचें. दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार सुबह से ही हजारों की संख्या में देश भर के अलग-अलग राज्यों से गौरक्षक एवं गौसेवक जुटे. गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पहुंचे. प्रसिद्ध गौ कथा वाचक गोपाल मणि महाराज के नेतृत्व में देशभर के अलग-अलग राज्यों से बड़े-बड़े साधु संत प्रदर्शन में शामिल हुए.

केंद्र सरकार करे घोषणा: दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के अलग-अलग राज्यों से जुटे साधु संत और गौ रक्षकों ने अपनी मांग रखी. उनकी मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करे, जिससे पूरे देश में गौ माता को लेकर एक ही कानून लागू हो सके. प्रदर्शन में शामिल हुए गौरक्षों का कहना है कि गाय को राष्ट्र माता घोषित करने को लेकर दिल्ली में देश भर से साधु-संत और गौरक्षक पहुंचे हैं.

यह अभियान चारों पीठों के अनंतश्री विभूषित शंकराचार्य की देखरेख में राष्ट्रमाता गौ मंगलम अभियानम के तहत किया जा रहा है. इसमें अखाड़ा परिषद महामंडलेश्वर और अनेकों कथावाचक भी शामिल हुए हैं. हमारे देश में वेद, पुराण, उपनिषद में गाय को माता के रूप में पूजा गया है और कानून के आधार पर गाय को पशु का दर्जा मिला हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद कांग्रेस की रैली में हुई जमकर आतिशबाजी, अरविंदर सिंह लवली ने मानी गलती

गौ माता की हो रक्षा: नई दिल्ली भारतीय गौ क्रांति मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आलोक सोलंकी ने बताया कि हर रोज हजारों की संख्या में गौ माता को काटा जा रहा है. धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थ प्रदान करने वाली गौ माता को वैदिक धर्म एवं सनातन धर्म ग्रंथों ने माता का स्थान दिया है.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड केरल समेत कई राज्यों से यहां पर साधु संत और गौरक्षक गौ माता को राष्ट्र महासभा घोषित करने की मांग को लेकर पहुंचे हुए हैं. हमारी केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द हमारी मांग पर अमल किया जाए. केंद्र में हिंदुत्व वाली सरकार होने के बाद भी हमें यह लड़ाई लड़नी पड़ रही है. हम इस मंच के जरिए केंद्र सरकार से अपील करने आए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय को हम ज्ञापन भी सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें: नेशनल वैस्कुलर डेः मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वाकथॉन रैली का आयोजन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल

गौमाता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन

नई दिल्ली: गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाने के लिए सोमवार को गौमाता राष्ट्र माता प्रतिष्ठा आंदोलन किया गया. देशभर के गौ रक्षक सोमवार यानी 20 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचें. दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार सुबह से ही हजारों की संख्या में देश भर के अलग-अलग राज्यों से गौरक्षक एवं गौसेवक जुटे. गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर पहुंचे. प्रसिद्ध गौ कथा वाचक गोपाल मणि महाराज के नेतृत्व में देशभर के अलग-अलग राज्यों से बड़े-बड़े साधु संत प्रदर्शन में शामिल हुए.

केंद्र सरकार करे घोषणा: दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के अलग-अलग राज्यों से जुटे साधु संत और गौ रक्षकों ने अपनी मांग रखी. उनकी मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करे, जिससे पूरे देश में गौ माता को लेकर एक ही कानून लागू हो सके. प्रदर्शन में शामिल हुए गौरक्षों का कहना है कि गाय को राष्ट्र माता घोषित करने को लेकर दिल्ली में देश भर से साधु-संत और गौरक्षक पहुंचे हैं.

यह अभियान चारों पीठों के अनंतश्री विभूषित शंकराचार्य की देखरेख में राष्ट्रमाता गौ मंगलम अभियानम के तहत किया जा रहा है. इसमें अखाड़ा परिषद महामंडलेश्वर और अनेकों कथावाचक भी शामिल हुए हैं. हमारे देश में वेद, पुराण, उपनिषद में गाय को माता के रूप में पूजा गया है और कानून के आधार पर गाय को पशु का दर्जा मिला हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद कांग्रेस की रैली में हुई जमकर आतिशबाजी, अरविंदर सिंह लवली ने मानी गलती

गौ माता की हो रक्षा: नई दिल्ली भारतीय गौ क्रांति मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आलोक सोलंकी ने बताया कि हर रोज हजारों की संख्या में गौ माता को काटा जा रहा है. धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों पुरुषार्थ प्रदान करने वाली गौ माता को वैदिक धर्म एवं सनातन धर्म ग्रंथों ने माता का स्थान दिया है.

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड केरल समेत कई राज्यों से यहां पर साधु संत और गौरक्षक गौ माता को राष्ट्र महासभा घोषित करने की मांग को लेकर पहुंचे हुए हैं. हमारी केंद्र सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द हमारी मांग पर अमल किया जाए. केंद्र में हिंदुत्व वाली सरकार होने के बाद भी हमें यह लड़ाई लड़नी पड़ रही है. हम इस मंच के जरिए केंद्र सरकार से अपील करने आए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय को हम ज्ञापन भी सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें: नेशनल वैस्कुलर डेः मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में वाकथॉन रैली का आयोजन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.