नई दिल्ली: राजधानी में पानी के टैंकरों से होने वाले हादसे आम होते जा रहे हैं. कभी इनसे कुचलकर युवक की मौत हुई तो कभी टैंकरों ने कई लोगों को घायल कर दिया. इन हादसों से न विभागों ने सबक लिया और न ही पुलिस ने. इसी कड़ी में गुरुवार को अशोक विहार इलाके के जेलर वाला बाग इलाके में पानी के टैंकर से कुचलकर एक साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया गया कि टैंकर से पानी भरने के लिए महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ आई थी. इसी दौरान गाड़ी को पीछे लेते समय बच्चा टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार से पीड़ित के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.
पहले भी सामने आए हैं मामले
15 जून 2022: पिछले साल बदरपुर के ताजपुर पहाड़ी इलाके में पानी के एक टैंकर ने सब्जी मार्केट में एक ठेले को टक्कर मार दी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर बदरपुर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था.
9 मई 2016: लाडो सराय में तेज रफ्तार पानी के टैंकर की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई थी. घटना में टैंकर का टायर फट जाने ले वह डिवाइडर से टकरा गया था, जिसके बाद टैंकर ने स्कूटी खड़ी करके फोन पर बात कर रहे दीपक को कुचल दिया था. हादसे के बाद टैंकर चालक भाग गया था. जानकारी के मुताबिक दीपक परिवार के साथ दक्षिणपुरी में रहता था और गुरुग्राम के कॉल सेंटर में काम करता था.
"अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को फ्री पानी देने के नाम पर सत्ता हासिल कर ली, लेकिन लोगों के लिए पानी का इंतजाम नहीं किया. बहुत से इलाकों में पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच रहा है, जिस कारण लोगों को मजबूरी में टैंकर माफिया से पानी लेना पड़ रहा है. ये टैंकर माफिया अप्रशिक्षित चालकों से टैंकर चलवाते हैं. वहीं जो टैंकर दिल्ली जल बोर्ड में लगे हैं उनमें भी मानकों का पालन नहीं किया जाता है. दिल्ली सरकार को मृतक बच्चे के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए." - गजेंद्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष, दिल्ली भाजपा
यह भी पढ़ें-Delhi Accident: दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने 1 साल के मासूम को कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-Ghaziabad Accident: गाजियाबाद में ट्रक से कुचलकर दंपती की मौत, देखें हादसे का वीडियो