नई दिल्ली: छठ महापर्व का समापन हो गया है. इसको लेकर राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. वहीं आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए.
आम आदमी पार्टी विधायक संजीव झा ने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी भाजपा द्वारा छठ पूजा के आयोजन में बाधा डालने की कोशिशकी. कहा कि बीजेपी पार्षद मुनेश डेढा ने छठ पूजा में सूर्य भगवान व समिति के पोस्टर फाड़कर पूर्वांचलियों की आस्था का अपमान किया है. इस वर्ष भी बीजेपी ने छठ पूजा को रोकने की और जनता को “आप” सरकार के खिलाफ भड़काने की पुरजोर कोशिश की.
-
Senior AAP Leader & MLA @Sanjeev_aap and MLA @KuldeepKumar Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/4CYjiBSW8O
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Senior AAP Leader & MLA @Sanjeev_aap and MLA @KuldeepKumar Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/4CYjiBSW8O
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 20, 2023Senior AAP Leader & MLA @Sanjeev_aap and MLA @KuldeepKumar Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/4CYjiBSW8O
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 20, 2023
ये भी पढ़ें: छठ पूजा के बाद और प्रदूषित हुई यमुना, दुर्दशा पर दिल्ली के उपराज्यपाल ने जताया दुख
कहा कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सच्चाई जानते हुए भी जनता को गुमराह करने का प्रयास किया कि दिल्ली सरकार यमुना किनारे छठ नहीं मनाती है. एनजीटी और उच्च न्यायालय का आदेश है कि यमुना किनारे छठ पूजा नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने सिर्फ कानून का पालन किया. वहीं, विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि खुद को पूर्वांचलियों का हितैषी कहने वाले मनोज तिवारी अगर मुनेश डेढा पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो स्पष्ट हो जाएगा कि इसमें पूरी भाजपा शामिल है.
विधायक संजीव झा ने कहा कि यह कोई पहला वाक्या नहीं है. भाजपा के लोग दिल्ली में पहले भी छठ पूजा को रोकने की कोशिश करते रहे हैं. आप नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि छठी मैया की बड़ी महिमा है और जो भी इस पर्व से खिलवाड़ करता है उसको सजा भी मिलती है. जिस पार्षद ने छठ पूजा रोकने की कोशिश की थी उसने इस बार चुनाव लड़ा और चुनाव में बुरी तरह हार गया.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने विजिलेंस मिनिस्टर की रिपोर्ट एलजी को भेजी, मुख्य सचिव को पद से हटाने की सिफारिश
वहीं जिस मेयर ने पूजा रोकने की कोशिश की थी, मेयर रहते हुए भी उसको टिकट नहीं मिला. इनके एक-एक नेता का रवैया देखिए. दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी जी ने पूर्वांचल के लोगों के साथ गाली-गलौज की. अपनी ही पार्टी के लोगों को मारा. कई बार ऐसे बयान दिए, जिसके बाद दबाव में भाजपा को उन्हें नोटिस भी देना पड़ा.
विधायक संजीव झा ने कहा कि रविवार को फिर एक वाक्या हुआ है, जिसमें भाजपा की पार्षद ने जाकर न केवल पूजा को रोकने की कोशिश की, बल्कि वहां के समिति वालों के पोस्टर, सूर्य भगवान के पोस्टर भी फाड़ने की कोशिश की. हालांकि समिति वाले डटकर खड़े रहे और फिर बीजेपी वालों को वहां से भागना पड़ा. लेकिन भाजपा का पूर्वांचलियों के प्रति जो रवैया है, वह फिर से लोगों के सामने आया. आप इंसान को गुमराह कर सकते हो लेकिन छठी मैया को गुमराह नहीं कर सकते. छठी मैया आपको सजा देगी.
ये भी पढ़ें: BJP slams AAP govt: दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ केजरीवाल सरकार के ऐक्शन पर BJP का बड़ा आरोप