नई दिल्ली: वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज 69 हजार करोड़ का बजट पेश किया. यह बजट बीते साल की तुलना में 4 हजार करोड़ ज्यादा है. बजट में कई नई योजनाओं की घोषणा है, वहीं कई महत्वपूर्ण वादे भी किए गए हैं. लेकिन विपक्ष का आरोप है कि पुराने वादे ही पूरे नहीं हुए. ईटीवी भारत से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने बजट को लेकर सरकार को घेरा.
ये भी पढ़ें- Delhi Budget session 2021: शिक्षा-स्वास्थ्य पर फोकस रहा केजरीवाल सरकार का 'देशभक्ति बजट'
'6 साल से कर रहे वर्ल्ड क्लास सिटी की बात'
रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि छह साल से केजरीवाल सरकार बजट पेश कर रही है. वादे बहुत सारे किए गए, लेकिन पूरा एक भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट के 69 हजार करोड़ रुपए भ्रष्टाचार, प्रचार और सब्सिडी की भेंट चढ़ेंगे. उन्होंने यहां तक कहा कि दिल्ली में मूलभूत सुविधा नहीं है और ये वर्ल्ड क्लास सिटी की बात कर रहे हैं और ये बात भी बीते छह साल से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बजट: 2047 तक दिल्ली बनेगी सिंगापुर, केजरीवाल सरकार का 'फ्यूचर प्लान'
'नहीं चल पा रहे पुराने मोहल्ला क्लिनिक'
शिक्षा को बजट का 14 फीसदी देने के मुद्दे पर रामबीर बिधूड़ी ने कहा कि इन्होंने इस क्षेत्र में भी काम नहीं किया, कोरोना काल में इनकी स्वास्थ्य व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी. महिलाओं के लिए अलग से मोहल्ला क्लीनिक बनाने की घोषणा पर सवाल उठाते हुए रामबीर बिधूड़ी ने कहा कि पुराने मोहल्ला क्लिनिक को चला नहीं पा रहे हैं, वहां डॉक्टर, दवा नहीं है.
ये भी पढ़ें- जानिए केजरीवाल सरकार ने किस सेक्टर को कितना बजट दिया...!
'देशभक्ति बजट पर कसा तंज'
केजरीवाल सरकार का यह बजट आजादी के 75 साल का जश्न मनाने की योजनाओं पर ही फोकस रहा. इसे लेकर सवाल करने पर रामबीर बिधूड़ी ने तंज कसते हुए कहा कि ये करेंगे देशभक्ति की बात, जो सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं. रामबीर बिधूड़ी ने कहा कि डीटीसी की बस खरीद में घोटाला हुआ है और इसे लेकर हमने उपराज्यपाल से शिकायत भी की है.