नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. दो दिनों की छुट्टी के बाद आज दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर बनाए गए 68 नामांकन केंद्रों पर निगम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचेंगे. उनके साथ समर्थकों का भी हुजूम होगा, ऐसे में अगर आप घर से निकलते हैं तो थोड़ा समय से पहले निकलें, नहीं तो ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
नगर निगम चुनाव (MCD Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) तीनों ही प्रमुख दलों ने 250 निगम वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा अन्य निर्दलीय और दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार भी आज ही पर्चा दाखिल करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि नामांकन के अंतिम दिन 1000 से अधिक प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन केंद्रों पर पहुंच सकते हैं. ऐसे में नामांकन केंद्रों के आसपास भारी भीड़ रहेगी जिसके चलते ट्रैफिक भी प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: MCD Election 2022: महिला उम्मीदवारों को AAP ने दिया आरक्षित सीटों से ज्यादा टिकट, किन्नर को भी मैदान में उतारा
सभी नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिल्ली पुलिस की तरफ से किए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने भी सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने केंद्रों पर पहले से सभी जरूरी इंतजाम और तैयारियां कर कर रखें, ताकि प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और वह समय पर निर्भर नामांकन दाखिल कर सकें. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक ही क्यों ना चलती रहे, लेकिन प्रत्याशियों को हर हाल में दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर में प्रवेश करना होगा.
ये भी पढ़ें: MCD election 2022: कांग्रेस ने सभी 250 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की
दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission of Delhi) ने दिल्ली की 68 अलग-अलग जगह पर नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की है. सभी जिलों के डीएम और एसडीएम कार्यालय के अलावा कई अन्य सरकारी दफ्तरों, संस्थानों और कुछ स्कूलों में भी नामांकन दाखिल करने की व्यवस्था की गई है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने वार्ड के हिसाब से अपने-अपने नामांकन केंद्र पर पर्चा दाखिल करने पहुंचेंगे. नामांकन जमा करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक है, ऐसे में सुबह 10 बजे से ही इन केंद्रों पर भी भीड़ शुरू हो जाएगी. दोपहर 3 बजे के पहले अनाउंसमेंट कर सभी उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर दफ्तर के प्रवेश करने के लिए कहा जाएगा. ताकि किसी का नामांकन छूट ना जाए. दोपहर तीन तक जितने भी प्रत्याशी दफ्तर में दाखिल हो जाएंगे उन सब का नामांकन स्वीकार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MCD Election 2022 : बीजेपी के उम्मीदवारों को अभी तक नहीं मिला सिंबल, जानें कारण
बता दें कि दिल्ली में नगर निगम क्या चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. नामांकन का आज अंतिम दिन है और कल से प्रत्याशी प्रचार में जुट जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप