नई दिल्ली: नए साल का आगाज हो गया है. ऐसे में ज्योतिष की दृष्टि से ये साल कैसा होगा. इसको लेकर ईटीवी भारत ने सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से बात की.
महंत सुरेंद्रनाथ ने बताया कि साल 2020 कई पहलुओं से बेहद कष्टदायी रहा. वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते आर्थिक तौर पर काफी नुकसान देश को झेलना पड़ा. ऐसे में नए साल में वैक्सीन को लेकर कई उम्मीद की जा रही है और आशा है कि जनवरी में वैक्सीनेशन शुरू होने से जल्द ही इस महामारी का खात्मा होगा.
ये भी पढ़ें- आंदोलन का 37वां दिन: आज किसानों की अहम बैठक, आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे
उथल-पुथल भरा रह सकता है नया साल
महंत सुरेंद्रनाथ ने बताया कि आने वाला यह नया साल उथल-पुथल भरा रह सकता है. वहीं ज्योतिष के आधार पर महा शक्तियों के टकराने के भी संकेत मिल रहे हैं. जिसके चलते विश्व युद्ध का खतरा भी बना हुआ है. इसका असर भारत पर भी पड़ सकता है, लेकिन मौजूदा समय में कई बड़े देशों के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं, जिन्हें आगे कायम रखना होगा. यह देश के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है.