नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, तो वहीं मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ इलेक्शन कमीशन को शिकायत दी है. इस बाबत कीर्ति आजाद ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है.
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया गया था और उसमें केजरीवाल-वेल नाम से पोस्ट किया गया था. इसका मतलब था कि केजरीवाल कुएं के समान हैं. इस बाबत आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग में कांग्रेस के खिलाफ शिकायत की है.
-
दिल्ली की जनता को तय करना होगा कि अगला नंबर "आप" का होगा या आपका ? 😊 pic.twitter.com/pRKfIQaMQO
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली की जनता को तय करना होगा कि अगला नंबर "आप" का होगा या आपका ? 😊 pic.twitter.com/pRKfIQaMQO
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 14, 2020दिल्ली की जनता को तय करना होगा कि अगला नंबर "आप" का होगा या आपका ? 😊 pic.twitter.com/pRKfIQaMQO
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 14, 2020
क्यों तिलमिला रहे केजरीवाल ?
दिल्ली कांग्रेस कैंपेन कमेटी के चेयरमैन कीर्ति आजाद ने कहा-
अरविंद केजरीवाल इतनी सी बात पर तिलमिला क्यों रहे हैं? अगर वो सही हैं तो उन्हें बुरा नहीं लगना चाहिए. पिछले पांच साल में केजरीवाल सरकार ने काम तो नहीं किया, लेकिन वो आरोप-प्रत्यारोप जरूर करते नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि कोई नोटिस आता है, तो हमारी भी लीगल टीम उसका जवाब देगी.
फिलहाल कीर्ति आजाद ने आम आदमी पार्टी की ओर से की गई शिकायत का जवाब दिया. देखने वाली बात होगी कि ये आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कहां तक चलता है और चुनाव आयोग शिकायत पर क्या एक्शन लेता है.