नई दिल्ली : दिल्ली के तिमारपुर में अपहरण एवं दुष्कर्म की वारदात (Kidnapping And Rape Incident In Timarpur Delhi) को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. MBA की पढ़ाई कर चुका आरोपी झांसी में जाकर घरेलू नौकर बन गया ताकि कोई उसे पहचान न सके, लेकिन दो साल बाद गुप्त सूचना पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत ने भगोड़ा घोषित कर रखा है और दिल्ली पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम उस पर घोषित कर रखा था.
डीसीपी राजेश देव के अनुसार, फरार चल रहे बदमाशों को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम काम कर रही थी. इस दैरान उन्हें आशु पखरे के बारे में सूचना मिली. उन्हें पता चला कि आशु तिमारपुर में वर्ष 2019 में दर्ज अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा है. अदालत ने इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की तरफ से उसकी सूचना देने वाले के लिए 20 हजार रुपये इनाम की घोषणा हो रखी है. पुलिस टीम को पता चला कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह झांसी में छिपा हुआ है. यह भी पता चला कि झांसी के ओरचा गेट के पास वह किसी से मिलने के लिए आएगा.
इस सूचना पर एसीपी मनोज दीक्षित की देखरेख में इंस्पेक्टर राजीव की एक टीम को झांसी भेजा गया. मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आशु को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि जसके खिलाफ तिमारपुर में 2019 में मामला दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें-सड़क किनारे सो रही बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी, बेटी के सामने किया रेप
इसके बाद वह भागकर झांसी लौट आया था. यहां आने पर वह घरेलू नौकर का काम कर रहा था ताकि वह गिरफ्तारी से बच सके. बीते दो साल में वह कई जगहों पर नौकरी बदल भी चुका था.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः मामा ने नाबालिग भांजी का अपहरण कर किया दुष्कर्म
पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह यूपी के झांसी का रहने वाला है. उसने झांसी विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई की है. वह पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था. यहां आकर उसने अपहरण एवं दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और वापस झांसी फरार हो गया. पुलिस से बचने के लिए वह लगातार अपने ठिकाने एवं नौकरी बदल रहा था.
ये भी पढ़ें-10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज