ETV Bharat / state

पराली गलाने को खेतों में बायो डी-कंपोजर का मुफ्त छिड़काव करेगी केजरीवाल सरकार, 11 टीम गठित - केजरीवाल सरकार

Kejriwal government provide free bio decomposer: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को निःशुल्क बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें बायो डिकम्पोजर के छिड़काव के लिए 11 टीमों का गठन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 7:08 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव करेगी. ताकि खेतों में पराली न जलाई जा सके. इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव कराएगी. इसके लिए कृषि विभाग को धान के खेतों का सर्वे करने को कहा है. छिड़काव के लिए 11 टीमें बनाई गई हैं.

मंत्री राय ने कहा कि सर्दियों के मौसम में होने वाली प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सरकार लगातार अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर विंटर एक्शन प्लान बना रही है. दिल्ली के 28 विभागों को विंटर एक्शन प्लान को लेकर 15 बिंदुओं पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके तहत पर्यावरण विभाग विंटर एक्शन प्लान की संयुक्त कार्ययोजना तैयार करेगा. 25 सितंबर तक सभी विभागों को प्लान तैयार कर डीपीसीसी को देना है.

यह भी पढ़ेंः Delhi pollution: छह राज्यों में पराली जलाने की सेटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

किसानों से जुटाई जा रही है जानकारीः उन्होंने कहा कि 15 फोकस बिंदुओं में शामिल पराली जलाना भी सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की समस्या को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाता है. जब दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलना शुरू होता है तो उसके धुएं से दिल्ली में प्रदूषण होता है. दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार द्वारा निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों से फॉर्म भरवाया जा रहा है. इस फार्म में किसान का डिटेल, कितने एकड़ खेत में छिड़काव करवाना चाहते हैं और फसल कटने का समय इत्यादि जानकारियां उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंः सरकार के पराली प्रबंधन के लिए भेजे पैसे वापस, 165 करोड़ रूपये में पंजाब सरकार ने लौटाए 35 करोड़

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव करेगी. ताकि खेतों में पराली न जलाई जा सके. इसको लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव कराएगी. इसके लिए कृषि विभाग को धान के खेतों का सर्वे करने को कहा है. छिड़काव के लिए 11 टीमें बनाई गई हैं.

मंत्री राय ने कहा कि सर्दियों के मौसम में होने वाली प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सरकार लगातार अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर विंटर एक्शन प्लान बना रही है. दिल्ली के 28 विभागों को विंटर एक्शन प्लान को लेकर 15 बिंदुओं पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके तहत पर्यावरण विभाग विंटर एक्शन प्लान की संयुक्त कार्ययोजना तैयार करेगा. 25 सितंबर तक सभी विभागों को प्लान तैयार कर डीपीसीसी को देना है.

यह भी पढ़ेंः Delhi pollution: छह राज्यों में पराली जलाने की सेटेलाइट से होगी मॉनिटरिंग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

किसानों से जुटाई जा रही है जानकारीः उन्होंने कहा कि 15 फोकस बिंदुओं में शामिल पराली जलाना भी सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की समस्या को बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाता है. जब दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलना शुरू होता है तो उसके धुएं से दिल्ली में प्रदूषण होता है. दिल्ली के अंदर बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार द्वारा निःशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों से फॉर्म भरवाया जा रहा है. इस फार्म में किसान का डिटेल, कितने एकड़ खेत में छिड़काव करवाना चाहते हैं और फसल कटने का समय इत्यादि जानकारियां उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंः सरकार के पराली प्रबंधन के लिए भेजे पैसे वापस, 165 करोड़ रूपये में पंजाब सरकार ने लौटाए 35 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.